समाचार पत्र का History
मुद्रण का History 175 र्इस्वी के आस-पास तक जाता है। चीन में इस काल के ठप्पे से मुद्रित कुछ पुरावशेष मिले हैं। लेकिन धातु के टाइप अक्षरों का विकास होते-होते लगभग साढे़ बारह सौ वर्ष और बीत गए। जर्मनी में धातु के टाइप के जरिए छपार्इ की शुरूआत 1450 र्इस्वी में हुर्इ। 1466 में फ्रांस, 1477 में इंग्लैण्ड और 1495 में पुर्तगाल तक यह कला पहुंच चुकी थी। भारत में मुद्रण कला पुर्तगाल के र्इसार्इ धर्म प्रचारकों के साथ 1550 में गोवा पहुंची। लेकिन इसका विधिवत विकास 1778 में कोलकाता में पहला पे्रस खुलने के बाद ही होना शुरू हुआ। चीन से ‘पेकिंग गजट’ और नीदरलैंड के ‘न्यूजाइटुंग’ (1526) को समाचार पत्रों का प्रारम्भिक Reseller माना जा सकता है।
आज लगभग 500 वर्ष की लम्बी यात्रा में पत्रकारिता ने अनेक ऊँचार्इयाँ छू ली हैं, अनेक कीर्तिमान स्थापित किए हैं और मनुष्यता, स्वतंत्रता और विश्व बंधुत्व की दिशा में Human समाज को सर्वदा सकारात्मक दिशा पर चलते रहने की प्रेरणा प्रदान की है।
समाचार पत्र-पत्रिकाएं का History
र्इसा पूर्व पांचवी शताब्दी में रोम में राज्य की ओर से संवाद लेखक नियुक्त किये जाने के प्रमाण History में मिलते हैं। इन संवाद लेखकों का काम राजधानी से दूर के नगरों में जाकर हाथ से लिख कर राज्य के आदेशों का प्रचार करना होता था। र्इसा पूर्व 60 सन में जब जूलियस सीजर ने रोम की गद्दी संभाली तो उसने ‘Single्टा डिउर्ना’ (।बजं क्पनतदं) नामक दैनिक समाचार बुलेटिन शुरू करवाया। इसमें मूल Reseller से राज्य की घोषणाएं होती थी और इन्हें प्रतिदिन रोम शहर में सार्वजनिक स्थानों पर चिपकाया जाता था।
यूरोप में 16वीं सदी में मेलों व उत्सवों के दौरान दुकानों में बिकने वाली चीजों में ऐसे हस्तलिखित परचे भी होते थे जिनमें Fight की खबरें, दुर्घटनाएं, राज दरबारों के किस्से आदि लिखे होते थे। भारत में मुगल साम्राज्य में भी राज्य की ओर से वाकयानवीस अथवा कैफियतनवीस नियुक्त किये जाते थे । वाकयानवीस राज्य के अलग-अलग स्थानों से विशेष घटनाएं संग्रहीत कर धावकों और हरकारों के जरिए बादशाह तक भेजते थे।
समाचार पत्रों का प्रारम्भिक Reseller 1526 में प्रकाशित नीदरलैण्ड के ‘न्यूजाइटुंग’ में मिलता है। 1615 में जर्मनी से ‘फ्रैंकफुर्टेक जर्नल’, 1631 में फ्रांस से ‘गजट द फ्रांस’, 1667 में बैल्जियम से ‘गजट वैन गट’, 1666 में इंग्लैण्ड से ‘लन्दन गजट’ और 1690 में अमेरिका से ‘पब्लिक ऑकरेंसज’ को प्रारम्भिक समाचार पत्र माना जाता है।
प्रारम्भिक दैनिक समाचार पत्रों में 11 मार्च 1702 को लन्दन से प्रकाशित ‘डेली करेंट’ का नाम प्रमुख है। इसी के बाद राबिन्सन क्रूसो के लेखक डेनियल डीफो ने कुछ साथियों के साथ मिलकर 1719 में ‘डेली पोस्ट’ नामक Single दैनिक निकाला, मगर ब्रिटिश पत्रकारिता की वास्तविक शुरूआत 1769 में हुर्इ। जब लन्दन से ही ‘मार्निंग क्रानिकल’ नामक अखबार का प्रकाशन शुरू हुआ। Single जनवरी 1785 से लन्दन से ही ‘डेली यूनिवर्सल रजिस्टर’ नामक पत्र का प्रकाशन शुरू हुआ। 1788 में इसका नाम बदल कर ‘टाइम्स’ कर दिया गया। ‘टाइम्स’ को ब्रिटिश पत्रकारिता के History का Single मजबूत स्तम्भ माना जाता है। डेली टेलीग्राफ, स्काट्स मैन भी प्रारम्भिक ब्रिटिश समाचार पत्रों में शुमार किये जाते हैं।
1690 में जब अमेरिका से 4 पृष्ठों का ‘पब्लिक ऑकरेसेज’ नामक अखबार निकाला गया तो यह ब्रिटेन के बाहर प्रकाशित होने वाला पहला समाचार पत्र था। हालांकि 1622 में लन्दन से प्रकाशित ‘न्यूज वीक’ पत्रिका की प्रतियां समुद्री पोतों के जरिए अमेरिका तक First से ही भेजी जाने लगी थीं। 1704 में अमेरिका के बोस्टन शहर से ‘न्यूज लेटर’ और 1719 से ‘वीकली मर्करी’ का प्रकाशन शुरू हुआ। अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम के दौर में वहां समाचार पत्रों का बहुत तेजी से विकास हुआ। 1775 के अमेरिका में 37 समाचार पत्र प्रकाशित होते थे जिनमें 23 स्वतंत्रता समर्थकों के पक्षधर थे । आज अमेरिका का समाचार पत्रों की छपार्इ और कमार्इ में विश्व में पहला स्थान हो गया है।
सितम्बर 1778 में कोलकाता के कौंसिल हॉल व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर Single हस्तलिखित परचा चिपका देखा गया था। इसमें वोल्टाज नामक Single व्यक्ति ने आम जनता से कहा था कि उसके पास ब्रिटिश राज से जुड़ी ऐसी लिखित जानकारियां हैं, जिसमेंं हर नागरिक की दिलचस्पी हो सकती है। परचे में वोल्टाज ने यह भी लिखा था कि चूंकि कोलकाता में छपार्इ की समुचित व्यवस्था नहीं है इसलिए वोल्टाज ने ऐसी सामग्री पढ़ने या नकल करने के इच्छुक लोगों को अपने घर पर आमंत्रित भी Reseller था। र्इस्ट इण्डिया कम्पनी के अधिकारियों में इस परचे को लेकर बड़ी खलबली मच गर्इ और उन्होंने वोल्टाज का बंगाल छोड़ कर यूरोप वापस लौट जाने का हुक्म सुना दिया। इस घटना को भारत में आधुनिक पत्रकारिता की शुरूआती घटना माना जाता है। इसके 12 वर्ष बाद 29 जनवरी 1780 को कलकत्ता से First Indian Customer अखबार ‘कलकत्ता जनरल एडवरटाइजर’ या हिकीज गजट का प्रकाशन हुआ। इसके मालिक सम्पादक जेम्स ऑगस्टस हिकी को भी ब्रिटिश अधिकारियों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लिखने की बड़ी कीमत चुकानी पड़ी। First पोस्टआफिस के जरिये भेजे जाने वाले उसके अखबारों पर रोक लगा दी गर्इ और फिर उस पर मुकदमा चला कर Single साल की कैद व 200 Resellerये का जुर्माना ठोंक दिया गया। हिकी का अखबार बन्द कर दिया गया, हिकी को भारत में स्वतंत्र पत्रकारिता को जन्म देने वाला भी कहा जाता है क्योंकि उसने कंपनी के अधिकारियों से भ्रष्टाचार के खिलाफ लिखने में कोर्इ समझौता नहीं Reseller बल्कि उसने लिखो,’ अपने मन और आत्मा की स्वतंत्रता के लिए अपने शरीर को बन्धन में डालने में मुझे आनन्द आता है।’
Indian Customer भाषाओं का पहला अखबार ‘दिग्दर्शन’ भी कोलकाता से ही 1818 में बांग्ला में प्रकाशित हुआ था। आधुनिक हिन्दी पत्रकारिता के उद्भव का श्रेय भी कोलकाता को ही जाता है। ‘उदन्त मार्तण्ड’ नामक इस साप्ताहिक पत्र को 30 मर्इ 1826 को कोलकाता के कालू टोला मोहल्ले से युगल किशोर शुक्ल ने निकाला था। आर्थिक संकट के कारण यह पत्र 4 दिसम्बर 1827 को बन्द हो गया। इसके अंतिम अंक में संपादक युगल किशोर ने लिखा-
‘‘आज दिवस लो उग चुक्यो, मार्तण्ड उदन्त।
अस्ताचल को जात है, दिनकर दिन अब अन्त।।’’
कोलकाता से ही 10 मर्इ 1829 को ‘हिन्दू हेराल्ड’ का प्रकाशन शुरू हुआ। हिन्दी, बांग्ला, फारसी व अंगे्रजी में प्रकाशित इस अखबार के संपादक King राममोहन राय थे, देवनागिरी लिपि में प्रकाशित हिन्दी का पहला अखबार जनवरी 1845 में बनारस से शुरू हुआ। ‘बनारस अखबार’ नामक इस पत्र के संपादक King शिव प्रसाद सितारेहिन्द थे।
1850 में बनारस से ‘सुधाकर’ निकला और 1852 में आगरा से मंश्ु ाी सदासुख लाल ने ‘बुद्धि प्रकाश’ अखबार निकाला। 1854 में कोलकाता से ही हिन्दी का पहला दैनिक समाचार ‘सुधावर्षण’ निकला। 8 फरवरी 1857 को अजीमुल्ला खां ने दिल्ली से ‘पयामे आजादी’ नामक अखबार निकाला। इसे Indian Customer स्वाधीनता संग्राम का पहला अखबार माना जाता है।
First स्वतंत्रता संग्राम के बाद के दौर में 1867 में बनारस से भारतेन्दु हरिश्चन्द्र ने ‘कवि वचन सुधा,’ 1877 में बालकृष्ण भट्ट ने इलाहाबाद से ‘हिन्दी प्रदीप’ का प्रकाशन शुरू Reseller। 1878 में कोलकाता से ‘भारत मित्र‘ 1885 में कालाकांकर से ‘हिन्दोस्थान’ आदि महत्वपूर्ण पत्र-पत्रिकाओं का प्रकाशन शुरू हुआ। इस दौर के प्राय: All पत्रों में जातीयता व स्वाभिमान की भावना साफ-साफ देखी जा समती है। छपार्इ की सीमाओं, वितरण की समस्याओं और संसाधनों की कमी के बावजूद इन All का Indian Customer पत्रकारिता के विकास में Historyनीय योगदान है।
उन्नीसवीं सदी के प्रारम्भ में प्राय: All समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में ब्रिटिश राज के प्रति कोर्इ बड़ा विरोध या आक्रोश नहीं दिखता। हालांकि भारत में पत्रकारिता का आरम्भ ही कम्पनी के अधिकारियों के भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम के साथ हुआ था। इस दौर के All पत्रों ने सामाजिक सुधारों की दिशा में काफी योगदान दिया । King राम मोहन राय जैसे समाज सुधारक इस दौर के सम्पादकों में शामिल थे। लेकिन इस सदी के Second भाग में आजादी के First संग्राम की छाप Indian Customer पत्रकारिता पर साफ देखी जा सकती है।
बीसवीं सदी व वर्तमान परिपे्रक्ष्य
सन 1900 का वर्ष हिन्दी पत्रकारिता के History में महत्वपूर्ण है। इस वर्ष हिन्दी की युगान्तरकारी पत्रिका ‘सरस्वती’ का प्रकाशन शुरू हुआ था । इसके प्रकाशक चिन्तामणि घोष थे । सरस्वती का उद्देश्य हिन्दीभाषी क्षेत्र में सांस्कृतिक जागरण करना था। राष्ट्रीय जागरण तो उसका अंग था ही। सरस्वती के प्रकाशन के बाद देश की आजादी तक हिन्दी का समाचार जगत विविध प्रकार की पत्र पत्रिकाओं से समृद्व होता चला गया था। 1925 के बाद गाँधी युग में हिन्दी पत्रकारिता ने चौमुखी विकास Reseller । इसी युग में राष्ट्रीय पत्रकारिता से अलग हिन्दी साहित्यिक पत्रकारिता ने भी अपना स्वतंत्र Reseller विकसित कर लिया । इस युग ने हिन्दी को गणेश शंकर विद्याथ्र्ाी और बाबूराव विष्णु पराडकर जैसे पत्रकार भी दिए और स्वराज्य, अभ्युदय व प्रताप जैसे पत्र भी ।
1907 में पण्डित मदन मोहन मालवीय ने अभ्युदय के जरिए उत्तर प्रदेश में जन जागरण का जर्बदस्त कार्य शुरू Reseller । शहीद भगत सिंह की फांसी के बाद प्रकाशित अभ्युदय के फांसी अंक ने तो हलचल ही मचा दी थी। 13 अप्रैल 1907 से नागपुर से निकला हिन्द केसरी इस दृष्टि से महत्वपूर्ण था कि इसमें लोकमान्य तिलक के प्रसिद्व अखबार ‘केसरी’ के लेखों का हिन्दी अनुवाद होता था और इसमें वही सामग्री होती थी जो Single सप्ताह पूर्व केसरी में छप चुकी होती थी। हजारों की संख्या में छपने वाले इस अखबार ने अल्पकाल में ही उत्तर भारत के युवाओं में खासी पैठ बना ली थी । इलाहाबाद के ‘स्वराज’ की तरह 1910 में कानपुर से निकला ‘प्रताप’ भी Single ओजस्वी अखबार था । गणेश शंकर विद्याथ्र्ाी के इस अखबार का प्रकाशन हिन्दी पत्रकारिता के History में Single क्रान्तिकारी कदम था। विद्याथ्र्ाी Indian Customer पत्रकारिता में Single अमर हस्ताक्षर माने जाते हैं। 1917 में कोलकाता से शुरू हुए विश्वमित्र को इस वजह से महत्तवपूर्ण माना जाता है क्योंकि वह हिन्दी का पहला दैनिक था जो कि Single साथ 5 शहरों से प्रकाशित होता था। 5 सितम्बर 1920 को बनारस से शुरू ‘आज’ को भी इसी कड़ी का अंग माना जा सकता है।
भारत में पत्रकारिता के शुरूआती दिनों से ही उस पर सरकार की ओर से कड़े प्रतिबन्ध लगाए गए थे । कर्इ दमनकारी कानून अखबारों और पत्रकारों का मुँह बन्द करने को समय-समय पर बनाए गए थे। 1878 का वर्नाक्यूलर पे्रस Single्ट भी इसी तरह का Single कानून था । लेकिन इसका All तत्कालीन समाचार पत्रों ने Singleजुट विरोध Reseller था और यह बेहद दमनकारी कानून भी Indian Customer पत्रकारिता के उफान को रोक नहीं पाया । 12 मर्इ 1883 को कलकत्ता के ‘उचित वक्ता’ यह टिप्पणी महत्वपूर्ण है। ‘‘देशीय सम्पादको ! सावधान!! कड़ी जेल का नाम सुनकर कर्तव्यविमूढ़ मत हो जाना । यदि धर्म की रक्षा करते हुए यदि गवर्नमेंट को सत्परामर्श देते हुए जेल जाना पड़े तो क्या चिन्ता है।’’
इस वैचारिक परम्परा की छाया में विकसित बीसवीं सदी के आरम्भिक दशकों की हिन्दी पत्रकारिता में धर्म और समाज सुधार के स्वर कुछ घीमे पड़ गए और जातीय चेतना ने साफ साफ राष्ट्रीय चेतना का Reseller ले लिया । देश की आजादी इस दौर की पत्रकारिता का Single मात्र ध्येय हो गया था। उत्तराख्ण्ड की पत्रकारिता में भी हम इन स्वरों को साफ देख सकते हैं । ‘शक्ति’ और ‘गढ़वाली’ तो इसके प्रतीक ही हैं। इस दौर की पत्रकारिता पर गांधी की विचार धारा की छाप की साफ देखी जा सकती है।
हालाँकि आजादी के बाद से धीरे-धीरे पत्रकारिता मिशन के बजाय व्यवसाय बनती चली गर्इ लेकिन यह भी सत्य है कि आजादी के बाद ही भारत में पत्रकारिता के विकास का Single नया अध्याय भी आरम्भ हुआ । आजादी के वक्त जहां देश भर में प्रकाशित होने वाले दैनिक पत्रों की संख्या 500 से कुछ ही अधिक थी आज यह बढ़ कर 10 हजार से अधिक हो चुकी है। पत्र पत्रिकाओं के कुल पाठकों की संख्या करोड़ों में पहुंच चुकी है। 1975 में आपातकाल में लागू कड़ी सेंसरशिप के दौर को छोड़ दिया जाए तो राज्य के दमन के दुश्चक्र से भी पत्रकारिता सामान्यत: मुक्त ही रही है। आपातकाल में लगभग 40 प्रिटिंग पे्रस सील कर दी गर्इ थीं । कुछ अखबारों का प्रकाशन तो हमेशा के लिए बन्द ही हो गया। लेखन व पत्रकारिता से जुड़े 7000 से अधिक लोग गिरफ्तार कर लिए गए थे ।
इस काले अध्याय के बाद 1984 में बिहार में बिहार पे्रस बिल, और 1987 में राजीव गांधी द्वारा एंटी डिफेमेशन बिल लाकर मीडिया पर अंकुश लगाने की कोशिशें हुर्इ मगर पत्रकार बिरादरी के तीव्र विरोध के कारण ये दोनों ही बिल वापस ले लिए गए ।
80 के दशक में कम्प्यूटर टैक्नोलॉजी का इस्तेमाल मीडिया के क्षेत्र में व्यापक Reseller से शुरू हो जाने के बाद तो Indian Customer मीडिया का चेहरा ही बदल गया । इसके क्रान्तिकारी परिणाम हुए और आज देश का मीडिया विश्व भर में अपनी अलग पहचान बना चुका है। पत्र पत्रिकाओं के युग से आगे बढ़ कर वह टीवी और इंटरनेट समाचारों के युग में पहुंच चुका है और उत्तरोत्तर प्रगति ही करता जा रहा है।