खानवा का Fight

राणा संग्राम सिंह ने खानवा के मैदान में 16 मार्च, 1527 ई. को पड़ाव डाला। 17 मार्च, 1527 ई. को बाबर खानवा पहुँच गया। दोनों के शिविरों के बीच चार मील की दूरी थी। राणा सांगा की सैन्य संख्या बाबर की तुलना में लगभग दुगुनी थी, किन्तु बयाना Fight के बाद उसने सीधा बाबर की ओर बढ़ने की अपेक्षा भुमावर का मार्ग पकड़ा जिसके कारण खानवा तक पहुँचने में उसे बहुत समय लग गया और इतना समय नहीं मिल सका जिससे कि वह अपनी सैनिक टुकड़ियों को पंक्तियों में सजा पाता। बाबर ने अपनी व्यूह Creation पानीपत के समान ही की थी। उसने अपनी सम्पूर्ण व्यवस्था खानवा पहुँचने के लगभग 10-25 दिन First की थी।1 गुलबदन बेगम, हुमायूंनामा (रिजवी), मुगलकालीन भारत, पृ. 367; श्रीवास्तव, आशीर्वादी लाल , पूर्वोक्त कृति, पृ. 23.

खानवा का Fight 17 मार्च, 1527 को हुआ। मुगल सेना के केन्द्र में स्वयं बाबर था। केन्द्र के दायें हाथ की ओर चिन तैमूर सुल्तान, मिर्जा सुलेमान, ख्वाजा दोस्त खाबन्द, कमालुद्दीन यूनुस अली, जलालुद्दीन शाह मंसूर बरलास, दरवेश मुहम्मद सारबान, अब्दुल्ला किताबदार, निजामुद्दीन दोस्त ईशक आगा नियुक्त थे। केन्द्र के बायें हाथ की ओर सुल्तान अलाउद्दीन आलम खां, शेख जैन ख्वाफी, निजामुद्दीन अली खलीफा का पुत्र कमालुद्दीन मुहिब अली, कूच बेग का भाई तरदी बेग और पुत्र शेर अफगान, आराइश खां, ख्वाजा कमालुद्दीन हुसैन नियुक्त थे। मुगल सेना का दायां भाग हुमायूं के नेतृत्व में थो। उसके दायें हाथ की ओर कासिम हुसैन सुल्तान, निजामुद्दीन अहमद यूसुफ ऊगलाकची, हिन्दू बेग कूचीन, खुसरो कैकुल्ताश, किबाम बेग उर्दूशाह, वली करा कूजी खाजिन, पीर कुली सीस्तानी, ख्वाता पहलवान बदख्शानी, अब्दुल शकूर, एराक का राजपूत सुलेमान आका तथा सीस्तान का राजदूत हुसैन आका थे। हुमायूं के बाई ओर मीर हामा, मुहम्मदी कैकुल्ताश और निजामुद्दीन ख्वाजगी असद जानदार थे। साथ ही खाना दिलावर खां, मलिक दाद करारानी, शेख गूरन आदि हिन्दुस्तानी अमीर भी हुमायूं के दायें बाजू में अपने-अपने निश्चित स्थान पर खड़े थे। मुगल सेना के बाएं भाग का नेतृत्व मैंहदी ख्वाजा, मुहम्मद सुल्तान मिर्जा, आदिल सुल्तान, अब्दुल अजीज मीर आखूर, मुहम्मद अली जंगजंग, कुतलूक कदम करावल, शाह हुसैन बारबेगी, जान बेग अल्का को सौंपा गया। साथ ही कमाल खां, जलाल खां, अली खां, शेखजादा फारमूली तथा निजाम खां आदि हिन्दुस्तानी अमीर भी इसी भाग का नेतृत्व कर रहे थे। दाई तुलुगमा में तरदी यक्का तथा मलिक कासिम और बाई तुलुगमा में मोमिन अल्का तथा रूस्तम तुर्कमान की कुछ विशेष दस्ते देकर Appointment की गई। उस्ताद अली कुली अपनी तोपों के साथ केन्द्र में बाबर के आगे और मुस्तफा रूमी दाएं भाग के केन्द्र में हुमायूं के आगे था।

Fight Single पहर तथा दो घड़ी (लगभग प्रात: 9-10 बजे के बीच का समय) व्यतीत हो जाने के उपरान्त प्रारम्भ होकर दिन के अंतिम पहर तक चलता रहा। First राजपूत सेना के बाएं भाग ने मेदिनी राय और राव मालदेव आदि के नेतृत्व में मुगलों के दाएं भाग के दाएं पक्ष में खुसरो कैकुल्ताश और मलिक कासिम पर हमला Reseller। राजपूतों का यह आक्रमण इतना तीव्र था कि मुगलों की सेना के दायें और बायें भाग अस्त-व्यस्त हो गए तथा दायें भाग के लिए तो मैदान में खड़ा होना कठिन हो गया। रश्बु्रक विलियम्स के According, “यह कुछ क्षण बहुत ही खतरनाक थे, क्योंकि Single तुलुगमा आक्रमण करने में अभ्यस्त होता है बचाव करने में नहीं और इस समय वह अपनी कमजोरी के चिन्ह प्रकट करने लगा था। यदि दायें भाग के दायें बाजू की सेना पूर्णReseller से Defeat हो गई होती तो शत्रु पूरी की पूरी पंक्ति को समेट लेता और इस प्रकार तुरन्त पराजय हो जाती और फिर विजय पाना कठिन हो जाता।” 1 रिजवी, मुगल कालीन भारत, बाबर, पृ. 241-244; राधेश्याम, मुगु सम्राट् बाबर, पृ. 310-311; वन्दना पाराशर, बाबर : Indian Customer संदर्भ में, पृ. 64.

इस परिस्थिति से स्वयं को बचाने के लिए बाबर ने तुरन्त ही चिन तैमूर सुल्तान को सहायता के लिए भेजा। चिन तैमूर सुल्तान ने आगे बढ़कर शत्रु की सेना के बायें भाग पर आक्रमण कर उसे छिन्न-भिन्न कर दिया तथा उनके प्रभाव को घटा दिया। इतना ही नहीं चिन तैमूर सुल्तान ने सेना के दायें भाग को इस योग्य बना दिया कि वह अपनी पूरी शक्ति के साथ शत्रु पर आक्रमण कर सके। इस प्रकार जब मुगल सेना के दायें भाग ने राणा सांगा की सेना पर आक्रमण Reseller तो उन्हें हारकर पीछे हटना पड़ा, जिसके कारण उनकी सेना के मध्य तथा बाएं भाग के बीच काफी दूरी हो गई। 2 मुगलों ने इस अवसर का पूरा-पूरा लाभ उठाया। मुस्तफा रूमी, जो कि तोपखाने का अध्यक्ष था, ने अपनी लकड़ी की तिपाइयों को, जिन पर तोपें रखी हुई थी, मैदान में आगे ढकेल दिया तथा तोपों की मार शुरू कर दी। तोपों की मार ने राजपूत सेना को आतंकित कर दिया। अखय राज, रायमल राठौड़ और हसन खां मेवाती मुगलों के दाएं पक्ष से संघर्षरत थे। ऐसे प्रतीत हो रहा था कि बिना किसी निर्णय के Fight समाप्त हो जाएगा। Fight में राणा सांगा की जीत की संभावना थी किन्तु बाबर ने कासिम हुसैन सुल्तान, किवाम बेग उर्दूशाह, हिन्दू बेग, मुहम्मदी कैकुल्ताश और निजामुद्दीन ख्वाजगी असद को सेना के दायें भाग की सहायता के लिए भेजा। घोर Fight शुरू हुआ। इसी समय राजपूतों की सहायता के लिए भी और सेना आ गई तथा उन्होंने मुगलों के दायें भाग पर पुन: दबाव डालना शुरू Reseller। 1 रश्बु्रक विलियम्स, ऐन इम्पायर बिल्डर ऑफ दि सिक्सटीन्थ सेन्चुरी, पृ. 153. 2 वही, पृ. 153; शर्मा, जी.एन., मेवाड़ एण्ड दि मुगल एम्पायर्स, पृ. 32.

बाबर ने पुन: अपनी सेना के मध्य भाग से सैनिक टुकड़ियां सेना के दायें भाग की सहायता के लिए भेजी जिसमें यूनुस अली, शाह मंसूर बरलास, अब्दुल्ला किताबदार आरै दासेत ईश्क आका आदि थे। ये Single-Single करके शत्रु पर टूट पड़े और उन्हें छिन्न-भिन्न करने की पूरी कोशिश की। मुस्तफा ने तोपों की सहायता से राजपूतों के आक्रमण को नाकाम कर दिया। राजपूत मुगलों की तोपों की भयानक मार के सामने टिक नहीं सके। कुछ ही समय बाद दोनों ओर की सेना के All भागों से Fight प्रारम्भ हो चुका था। मुगलों ने राजपूतों के प्रत्येक आक्रमण का डटकर मुकाबला Reseller और वे मैदान में जमे रहे। धीरे-धीरे मुगल तोपों ने राजपूतों की सैन्य संख्या को कम करना शुरू कर दिया। Fight में अनेक राजपूत योद्धा मारे गये किन्तु कुछ समय तक Fight चलता रहा। इसी समय राणा सांगा गंभीर Reseller से घायल हो गया। उसे मूिच्र्छत अवस्था में Earthराज, मालदेव और अखय राज दूदा के संरक्षण में Fight क्षेत्र से हटाकर बसवां नामक स्थान पर पहुँचा दिया गया। राजपूत सरदारों ने सर्वसम्मति से अज्जा झाला के ऊपर छत्र-चंवर (राज-चिन्ह) लगा कर उसे राणा के हाथी पर बिठा दिया, जिससे राणा की अनुपस्थिति में राजपूत सैनिक नेतृत्वविहीन होकर भागने न लगें। परंतु राजपूत सेना में राणा के Fight क्षेत्र छोड़ देने का समाचार शीघ्र ही फैल गया और उनमें भगदड़ मच गई। राजपूत सेनाएँ मैदान छोड़कर भागने लगीं किंतु मुगलों ने उन पर धावा बोल दिया। सेना के मध्य भाग को लेकर बाबर अन्य भागों की सहायतार्थ रवाना हुआ।1 इसी समय सिलहदी विश्वासघात करके रिजवी, मुगल कालीन मुगलों से मिल गया और बाबर को यह सूचना दे दी कि राणा संग्राम सिंह तो बहुत First ही मैदान छोड़कर भाग गया है। इस समय तक मुगलों ने Fight जीत लिया था And राजपूत पूर्णReseller से पराजित हो गए थे। बाबर ने अपने सैनिकों की विजय की खबर का स्वागत Reseller। यह उसके जीवन का सबसे शुभ दिन था। बाबर ने राणा सांगा की खोज के लिए Single सैन्य टुकड़ी भी भेजी कितु उसका कोई पता नहीं लगा। दोपहर तक Fight समाप्त हो गया। राजपूत सेना Fight स्थल से भाग खड़ी हुई। बाबर ने गाजी की उपाधि धारण की।1 समझा जाता है कि जब राणा सांगा को होश आया तो उसने मुगलों से प्रतिशोध लिए बिना चित्तौड़ वापस न जाने की कसम खाई। इसलिए जब बाबर चंदेरी घेरे हुए था, तब राणा ने Fight की तैयारी करके इरिच को घेर लिया, किन्तु अन्य राजपूत सामन्त पुन: मुगलों से Fight करने के इच्छुक नहीं थे, इसलिए उन्होंने राणा संग्राम सिंह को जहर दे दिया।1 बाबरनामा (अनु.) भाग -2, पृ. 547-574; 

खानवा के Fight में बाबर की विजय के कारण

बाबर की रण कुशलता और सैन्य संगठन – बाबर ने अपनी सैन्य कुशलता, अनुभव, Fight प्रणाली, धैर्य तथा कुशल तोपखाने, सुन्दर योजना And सैन्य-संचालन के कारण Fight में विजय प्राप्त की। पानीपत के Fight की भांति खानवा के Fight ने Single बार पुन: यह सिद्ध कर दिया कि Fight में सफलता कई बातों पर निर्भर करती है। केवल मात्र सैनिकों की संख्या के बल पर ही Fight नहीं जीता जा सकता है। वास्तव में बाबर द्वारा सेना का नेतृत्व और उसकी तुलुगमा विधि बहुत ही उपयोगी सिद्ध हुई। उसने अपने धैर्य, साहस और नेतृत्व शक्ति के बल पर ही Single ओजस्वी भाषण देकर अपने हतोत्साहित सैनिकों के मनोबल को ऊँचा उठाया और खानवा के Fight को ‘जिहाद’ में परिवर्तित करके विजय प्राप्त की।भारत (बाबर), पृ. 234-48; अकबरनामा (अनु.), भाग-1, पृ. 261-66; ब्रिग्स, दि हिस्ट्री ऑफ दि राइज ऑफ दि मुहम्मडन पावर इन इण्डिया, भाग-2, पृ. 55-58.

सिलहदी द्वारा विश्वासघात और राणा सांगा की अकर्मण्यता –राजपूत स्रोत-कर्नल टॉड1 , हरविलास शारदा 2 , श्यामल दास3 आदि के ग्रंथों के According रायसेन के King सिलहदी द्वारा विश्वासघात व Fight की प्रारम्भिक स्थिति से ही राणा सांगा की अकर्मण्यता से राजपूतों की पराजय हुई। राजपूत स्रोतों का कहना है कि सिलहदी का राणा सांगा की सेना से अलग हो जाने से Fight का सम्पूर्ण ढांचा ही बदल गया। लेकिन रश्बु्रक विलियम्स, लेनपूल आदि इससे Agree नहीं हैं।

रश्बु्रक विलियम्स का विचार है कि ‘सिलहदी का बाबर की ओर मिल जाने से उसे कोई लाभ नहीं मिला था। खानवा के Fight के बाद उसका शेष जीवन मालवा की राजनीति तक ही सीमित रहा। अपनी प्रतिष्ठा को बचाने के लिए पराजित पक्ष द्वारा विश्वासघात का आरोप लगाना Single आम बात है।’

डॉ. जी.एन.शर्मा ने लिखा है कि ‘राजपूत वृत्तान्तकारों ने राणा सांगा की खानवा के Fight में पराजय की सम्पूर्ण जिम्मेदारी ‘सिलहदी के विश्वासघात’ पर डाली है, किन्तु यह कहना गलत है कि राणा सांगा की पराजय का मात्र कारण ‘सिलहदी का विश्वासघात’ था। घटनाओं से स्पष्ट है कि राणा सांगा के रणक्षेत्र से चले जाने के बाद ही सिलहदी ने पक्ष परिवर्तन Reseller था और तब तक सांगा की सेना लगभग पराजय के अंतिम चरण में थी। वास्तव में सिलहदी द्वारा पक्ष परिवर्तन के First ही बाबर Fight जीत चुका था।’1 टॉड, एननल्स एण्ड एण्टीक्वीटीज ऑफ राजस्थान, वाल्यूम -1, पृ. 356. 2 शारदा, महाKing सागा, पृ. 145. 3 श्यामल दास, वीर विनोद, वाल्यूम -1, पृ. 366. 4 रश्बु्रक विलियम्स, ऐन इम्पायर बिल्डर ऑफ दि सिक्सटीन्थ सेन्चुरी, पृ. 155-156.

शारदा का मानना है कि Fight जब निर्णायक परिस्थिति में था, उसके पूर्व ही सिलहदी बाबर से जा मिला था।2 मेवाड़ के संक्षिप्त History के According सिलहदी ने राणा सांगा के रणक्षेत्र से चले जाने के बाद पक्ष परिवर्तन Reseller था।3 डॉ. ए.सी. बनर्जी की मान्यता है कि ‘सिलहदी का जाना भी निश्चयात्मक नहीं है क्योंकि उसका लड़का भूपत राणा सांगा की ओर से लड़ता हुआ मारा गया था।’

बाबरनामा में भी इस घटना का कोई description नहीं मिलता। अन्य मुगल वृत्तान्तकार भी इस विषय में मौन है। केवल निजामुद्दीन यह लिखता है कि ‘परोक्ष की सेनाओं ने इस्लाम के सैनिकों की सहायता की।’4 वन्दना पाराशर का कथन है कि यद्यपि किसी Single सरदार का दल बदल लेना सम्पूर्ण सेना की पराजय का कारण नहीं हो सकता किन्तु फिर भी 35,000 सवारों के नेता का ऐसी स्थिति में शत्रु से मिल जाना, जब संघर्ष बराबरी का हो रहा हो, Fight को निर्णायक मोड़ देने और उसका संतुलन शत्रु की ओर झुकाने में अवश्य सहायक हो सकता है।1 इस संबंध में यह बात भी Historyनीय है कि राणा सांगा को मूिर्च्छत अवस्था में खानवा के रण क्षेत्र से हटाकर बसवां नामक स्थान पर ले जाया गया तो इस बात की सूचना सिलहदी ने ही बाबर की सेना को दी कि ‘राणा सांगा तो Fight स्थल छोड़ चुका है।’ इस सूचना से अवश्य ही बाबर और उसके सैनिकों का मनोबल बढ़ा तथा Fight के अंतिम क्षणों में राजपूतों पर प्रबल प्रहार करने के लिए उन्हें प्रोत्साहन मिला जिससे Fight का निर्णय पूर्णReseller से उनके पक्ष में रहा।1 शर्मा, जी.एन., मेवाड़ एण्ड दि मुगल एम्पायर्स, पृ. 36. 2 शारदा, महाराणा सागा, पृ. 145. 3 एम.एस., मेवाड़ का संक्षिप्त History, पृ. 142-143. 4 निजामुद्दीन, तबकाते अकबरी, भाग-2, पृ. 16.

सैन्य कारण – राणा सांगा की सेना में अधिकांश राजपूत पैदल थे, जबकि मुगल सेना में अश्वारोहियों की प्रमुखता थी। राणा सांगा के पैदल सैनिकों की शक्ति बाबर के फुर्तीले घुड़सवारों से दब कर रह गई। सांगा के हथियार भी पुराने ढंग के थे। बाबर के तोपखाने ने Single प्रमुख भूमिका निभाई तथा उस्ताद अली कुली और मुस्तफा रूमी ने अपनी क्षमता का सुंदर परिचय दिया। राणा सांगा के तीर गोलियों का जबाव देने में कामयाब न हो सके। इसके अतिरिक्त बाबर ने खानवा के Fight में उजबेक, तुर्क, मुगल Fight पद्धतियों का सही समन्वय और उपयोग Reseller। बाबर द्वारा सैनिकों का जमाव इस ढंग से Reseller गया कि शत्रु पक्ष की अधिक सैन्य संख्या उसकी सफलता के मार्ग में बाधक न बन सकी। डॉ. जी.एन. शर्मा ने लिखा है कि ‘बाबर Single कुशल सेनापति की भांति रणक्षेत्र के हर भाग पर निगाह रख रहा था और अपने सैनिकों की गतिविधियों का निर्देशन कर रहा था वहीं राणा सांगा ने Single साधारण सैनिक के समान Fight Reseller।1 राधेश्याम का मन्तव्य है कि Single बार फिर केवल अपनी सैन्य कुशलता, अनुभव, Fight-प्रणाली, धैर्य तथा कुशल तोपखाने, सुंदर योजना And सैन्य-संचालन के कारण बाबर ने Fight जीता। पानीपत के Fight की भांति खानवा के Fight ने यह सिद्ध कर दिया कि Fight में सफलता अन्यान्य बातों पर निर्भर करती है। मात्र सैनिकों की संख्या के बल पर ही Fight नहीं जीता जा सकता है।1 वन्दना पाराशर, बाबर : Indian Customer संदर्भ में, पृ. 65. 2 राधेश्याम, मुगल सम्राट् बाबर, पृ. 314-315.

अनुशासनहीन सेना – खानवा के Fight के दौरान राणा सांगा की जो लम्बी-चौड़ी सेना थी उसमें SingleResellerता और अनुशासन का अभाव था। राणा की सेना भिन्न-भिन्न राजपूत Kingओं और सरदारों की सेना थी, जिसकी स्वामिभक्ति राणा की अपेक्षा अपने सरदारों के प्रति अधिक थी। भिन्न-भिन्न राजपूत सैनिक Single नेता के अधीन संगठित न होकर अपने-अपने सरदारों के झण्डे के नीचे ही लड़ सकते थे। इसलिए स्वाभाविक तौर पर सेना में वांछनीय अनुशासन नहीं था। बाबर ने स्वयं लिखा है कि -’सांगा Single अनुशासनहीन भीड़ का नेतृत्व कर रहा था।’3 अस्वाभाविक संगठन – डॉ. ए.सी.बनर्जी की मान्यता है कि राणा सांगा की ओर से अफगान और राजपूत दोनों Fight में लड़ रहे थे, किन्तु उनका यह गठबंधन अस्वाभाविक था। अफगान और राजपूत धर्म, उद्देश्य और परम्पराओं की दृष्टि से बिल्कुल भिन्न थे, फिर वे संयुक्त Reseller से कैसे लड़ सकते थे? ऐसे अस्वाभाविक संगठन के अधीन विजय प्राप्त कर पाना दुष्कर है। 1 बाबरनामा, (अनु.), भाग-2, पृ. 574; डॉ. जी.एन.शर्मा, मेवाड़ एण्ड दि मुगल एम्पायर्स, पृ. 37. 2 राधेश्याम, पूर्वोक्त कृति, पृ. 315. 3 शर्मा, जी.एन., मेवाड़ एण्ड दि मुगल एम्पायर्स, पृ. 37. 

सांगा का रण क्षेत्र में घायल हो जाना – हरविलास शारदा की मान्यता है कि राणा सांगा के खानवा Fight के दौरान घायल हो जाने, मूिच्र्छत अवस्था में उन्हें रण क्षेत्र से Windows Hosting स्थान पर ले जाने के कारण राजपूत सेना नेतृत्व-विहीन हो गई तथा अपना साहस खो बैठी।1 सांगा की अनुपस्थिति से राजपूत सेना में भगदड़ मच गई और वे रण क्षेत्र छोड़कर भागने लगे। यह उनकी पराजय का कारण बना। लेकिन तथ्यों का आलोचनात्मक दृष्टि से अध्ययन करने पर इसे भी हार का कारण नहीं माना जा सकता।

सांगा की व्यक्तिगत भूलें – राणा सांगा ने समय और परिस्थितियों का लाभ नहीं उठाया। बयाना के Fight में बाबर के सैनिकों की पराजय के बाद उनका मनोबल काफी गिर चुका था। यद्यपि मुहम्मद शरीफ ज्योतिषी की भविष्यवाणी ने मुगल सेना को और भी अधिक हतोत्साहित कर दिया था। उसके अमीर राजपूतों से Fight करने को तैयार न थे। ऐसी स्थिति में यदि राणा सांगा तुरन्त आक्रमण कर देता तो संभव है कि परिणाम उसके पक्ष में होता। किन्तु राणा सांगा ने बयाना से आगरा की ओर बढ़ने के लिए भुसावर का Single लम्बा मार्ग चुना जिससे बाबर को अपनी स्थिति सुधारने का पर्याप्त अवसर मिल गया। उसने इसका लाभ उठाकर Fight में विजय प्राप्त की।

बाबर की सेना को विश्राम और शक्ति संगठन का अवसर – पानीपत के Fight के बाद बाबर की सेना को विश्राम करने तथा अपनी थकान मिटाने का पर्याप्त अवसर मिल गया। बाबर ने इस समयावधि में भावी Fight के लिए पूर्ण तैयारियां कर ली, यथा – सैनिकों की रक्षा के लिए खाइयां खुदवाना, पहियेदार तिपाइयां बनवाना और सैन्य टुकड़ियों को अपने-अपने स्थान पर Fight करने के लिए पंक्तिबद्ध करना आदि। इसके विपरीत राणा सांगा ने अपनी सेना की रक्षा के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठाये।1 रिजवी, मुगलकालीन भारत (बाबर), पृ. 234-48. 

उपर्युक्त कारणों से खानवा के मैदान में बाबर की विजय निर्णायक रही।

खानवा के Fight के परिणाम

भारतवर्ष के History में खानवा का Fight बहुत ही महत्त्वपूणर् है। यदि पानीपत के First Fight ने भारत में लोदी वंश के शासन को सदैव के लिए समाप्त कर दिया तो खानवा के Fight ने राजपूतों की शक्ति को कुचल दिया। इस Fight के कुछ महत्त्वपूर्ण परिणाम थे –

मेवाड़ के गौरव का अंत – खानवा के Fight में राणा सांगा की Fight और कूटनीति दोनों में ही बाबर से पराजय हुई। इस Fight के बाद मेवाड़ राज्य के गौरव का अन्त हो गया। सांगा की मृत्यु से मेवाड़ का प्रभाव जो महाराणा कुंभा के समय से लेकर अब तक बहुत बढ़-चढ़ गया था, वह Singleदम कम हो गया। इस Fight के कारण मेवाड़ की सीमा और शक्ति कम हो गयी। फलत: इसके स्थान पर मालदेव के नेतृत्व में मारवाड़ शक्ति-सम्पन्न हो गया।

राजस्थान की स्वतंत्रता का अन्त : Single युग की समाप्ति – खानवा के Fight में राजपूतों की पराजय केवल मेवाड़ के लिए ही नहीं अपितु राजस्थान के लिए भी बहुत ही घातक प्रमाणित हुई। राजस्थान की सदियों पुरानी स्वतंत्रता तथा उसकी प्राचीन हिन्दू संस्कृति को सफलतापूर्वक अक्षुण्ण बनाये रख सकने वाला अब कोई भी King नहीं रह गया था। राजस्थान के लिए यह Fight Single युग की समाप्ति का प्रतीक था। डॉरघ् ाुबीर सिंह के मतानुसार ‘खानवा के Fight क्षेत्र में आग उगलती हुई मुगल तोपों ने राजपूतों के प्रमुख नेता और मेवाड़ के महान् प्रतापी King राणा सांगा की पराजय को ही सुनिश्चित नहीं बना दिया था, अपितु उन्होंने मध्यकालीन राजस्थान के अतं की भी स्पष्ट घोषणा कर दी थी।’

राजस्थान के योद्धाओं को पहली बार तोपों का सामना करना पड़ा था। बाबर की व्यूह Creation And पाश्र्वों पर आक्रमण करने की उसकी Fight-प्रणाली भी राजपूतों के लिए सर्वथा नई तथा उनकी सेना में पराजय जनक अस्त-व्यस्तता उत्पन्न कर देने वाली थी। साथ ही यह Fight राजपूतों में Fight-विद्या के विकास के लिए Single नया अध्याय प्रारम्भ करने वाला था।

राजनीतिक पराधीनता के साथ-साथ राजस्थान में इस Fight में पराजय के कारण यहां की कला, संस्कृति और विद्या का भी ह्रास होने लगा, क्योंकि मुगलों की अधीनता में आने के कारण वह नए-नए विदेशी प्रभावों से अछूता नहीं रह सका। इससे राजस्थान का मध्यकालीन स्वReseller ही बदल गया। राजस्थान में राजनीतिक Singleता की स्थापना हुई। साथ ही धीरे-धीरे समूचे राजस्थान की संस्कृति तथा साहित्य में इस Fight ने और मुगल सम्पर्क ने Single अनोखी समानता भी उत्पन्न कर दी। मुगल साम्राज्य की स्थापना के बाद उत्तरी भारत में उत्पन्न होने वाली नई सम्मिलित हिन्दू-मुस्लिम संस्कृति का प्रभाव कुछ समय बाद राजस्थान के निवासियों के आचार-विचार, रहन-सहन, वेशभूषा, खान-पान आदि में भी दिखाई देने लगा। इन All नवीन प्रवृत्तियों तथा महत्त्वपूर्ण क्रांतिकारी प्रभावों की शुरूआत खानवा के Fight के बाद तथा उसी के परिणामों की देन है। इसलिए राजस्थान के History में पूर्व आधुनिक काल का प्रारम्भ इस निर्णायक Fight के दिन से ही माना जाना चाहिए।

राजपूत शक्ति का ह्रास – खानवा के Fight में पराजय के कारण राजपूतों की संगठित शक्ति Destroy हो गई। खानवा के Fight में राजपूतों की प्रतिष्ठा का आतंक जो पिछले दस वर्षों से भारत में मुसलमानों की आंखों में छाया हुआ था, सदैव के लिए दूर कर दिया।1 इस पराजय के बाद शेष राजपूत राज्यों को बाबर और अकबर ने अपने अधीन कर लिया। रश्बु्रक विलियम्स की यह मान्यता अतिशयोक्तिपूर्ण है कि खानवा के Fight से राजपूत शक्ति सदैव के लिए Destroy हो गयी। यद्यपि यह सत्य है कि खानवा के Fight में हर राजपूत परिवार का Single-न-Single योद्धा अवश्य मारा गया। राजपूत इस Fight के बाद भविष्य में संगठित होकर शत्रु का मुकाबला करने की बात ही नहीं सोच सके। राजपूतों के लिए यह Fight भयंकर सिद्ध हुआ, मेवाड़ की सीमा और शक्ति घट गई, राजपूत संगठन जो मेवाड़ की शक्ति और प्रतिष्ठा पर निर्भर थी, वह भी समाप्त हो गया, किन्तु राजपूत शक्ति Destroy नहीं हुई। स्वयं बाबर ने भी यह अनुभव Reseller था, इसीलिए उसने भी इस महत्त्वपूर्ण विजय के बावजूद राजपूताना में अपना साम्राज्य विस्तार करने का प्रयास नहीं Reseller। कुछ ही वर्षों में राजपूतों की शक्ति पुन: बढ़ गई।2 जब शेरशाह सूरी ने राजपूतों से Fight एस.आर. शर्मा के According राजपूतों के सर्वोच्चता का भय, जो गत दस वर्षों से मंडरा रहा था। वह सदैव के लिए समाप्त हो गया। 1 रश्बु्रक विलियम्स, ऐन इम्पायर बिल्डर ऑफ दि सिक्सटींथ सेंचुरी, पृ. 156; लेनपलू बाबर, पृ. 182;

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *