गोबर से खाद बनाने की विधियाँ

गोबर से खाद बनाने की कर्इ विधियाँ प्रचलन में हैं जिनमें सर्वाधिक लोकप्रिय है- इन्दौर विधि, बंगलौर विधि, श्री पुरुषोत्तम राव विधि, श्री प्रदीप तापस विधि, तथा नाडेप विधि। इनमें से सर्वाधिक लोकप्रिय तथा उपयोगी विधि ‘‘नाडेप विधि’’ के प्रमुख description निम्नानुसार हैं-

खाद बनाने की नाडेप विधि

कम से कम मात्रा में गोबर का उपयोग करके अधिकाधिक मात्रा में खाद बनाने हेतु नाडेप विधि Single उत्तम विधि है। इस विधि में मात्र Single गाय के वार्षिक गोबर से 80 से 100 टन (लगभग 150 बैलगाड़ी) खाद प्राप्त होता है जिसमें 0.5 से 1.5 प्रतिशत तक नाइट्रोजन 0. 5 प्रतिशत से 0.9 प्रतिशत तक फासफोरस तथा 1.2 से 1.4 प्रतिशत तक पोटाश रहता है। नाडेप कम्पोस्ट विधि के जन्मदाता नाडेपेप विधि द्वारा भरे गये टांके महाराष्ट्र राज्य के यवतमाल जिले के कृषक श्री नारायण देवराव पंडरीपांडे हैं जिनके नाम के First अक्षरों को लेकर इस विधि को ‘नाडेप’’ का नाम दिया गया है। इस विधि में First जमीन के ऊपर र्र्इंट का Single आयताकार कमरेनुमा बना लिया जाता है जिसकी दीवारें 9 इंच चौड़ी होती हैं। इस टांके का फर्श र्इंट, पत्थर के टुकड़े डालकर पक्का कर दिया जाताहै। इस टांके के अंदर की लम्बार्इ 12 फीट, चौड़ार्इ 5 फीट तथा ऊँचार्इ 3 फीट अथवा 10×5×3 (कुल आयतन 180 घन फीट) रखा जाता है। र्इंटों की Addedर्इ यूं तो मिट्टी से भी की जा सकती है परन्तु आखिरी रद्दा सीमेन्ट का होना चाहिए ताकि टांका गिरने का डर नहीं रहे। टांका हवादार होना चाहिए। क्योंकि खाद सामग्री को पकने के लिए कुछ भाग में हवा आवश्यक होती है इसीलिए टांका बांधते समय चारों ओर की दीवारों में छेद रखे जाते है। इसके लिए र्इंटों के हर दो रद्दों की Addedर्इ करते समय Single र्इंट Addedर्इ के बाद 7 इंच का छेद छोड़कर जुडार्इ करें। छेद इस प्रकार बनाए जाने चाहिए कि पहली लाइन के दो छेदों के मध्य दूसरी लार्इन के छेद आएं तथा दूसरी लाइन के छेदों के मध्य में तीसरी लाइन के छेद आएं इस प्रकार Third, Sixth And नवें रद्दे में छेद बनेंगे। छेदों की संख्या बढ़ाने से खाद जल्दी पक सकती है परन्तु इस स्थिति में पानी की मात्रा अधिक लगेगी। इस टांके के अंदर की दीवारों तथा फर्श को गोबर मिट्टी से लीप दिया जाना चाहिए।

खाद बनाने की नाडेप विधि

अ. नाडेप कम्पोस्ट बनाने हेतु आवश्यक सामग्री 

  1. गोबर : Single 180 वर्ग फीट का टांका भरने हेतु 8 से 10 टोकरी (लगभग 100 किग्रा) गोबर की Need होगी। इस कार्य हेतु गोबर गैस संयंत्र से निकली स्लरी का उपयोग भी Reseller जा सकता है ऐसी स्थिति में स्लरी की मात्रा साधारण गोबर से दुगुनी करनी होगी। 
  2. वनस्पतिक व्यर्थ पदार्थ : टांका भरने हेतु विभिन्न वनस्पतिक व्यर्थ पदार्थों जैसे सूखे पत्ते, छिलके, डंठल, मुलायम टहनियां, गोमूत्र से सनी बिछावन अथवा जड़ों का भी उपयोग Reseller जा सकता है। इनकी मात्रा प्रति टांका लगभग 1400 कि.ग्रा. होगी। इस पदार्थ में कांच, पत्थर अथवा प्लास्टिक आदि नहीं होना चाहिए। 
  3. सूखी छनी मिट्टी : इसके लिए खेत अथवा नाले आदि की छनी हुर्इ मिट्टी लें। इस मिट्टी की मात्रा लगभग 1500-1600 कि.ग्रा. (120 टोकरियां) होनी चाहिए। यह मिट्टी यदि गौमूत्र से सनी हुर्इ हो तो ज्यादा प्रभावी तथा उपयोगी होगी। 
  4. पानी : Single टांके के लिए लगभग 1500 से 2000 लीटर पानी (सूखे वनस्पतिक पदार्थ के वजन के बराबर + 25 प्रतिशत वाष्पीकरण के लिए पानी ) की Need होगी। पानी की मात्रा ऋतु के मान से कम या अधिक हो सकती है, उदाहरणतया वर्षा ऋतु में कम पानी की Need होगी जबकि ग्रीष्म ऋतु में ज्यादा पानी लगेगा। यदि गौमूत्र अथवा अन्य पशुओं का मूत्र अथवा उससे युक्त मिट्टी उपलब्ध हो जाए तो उसका उपयोग करने से खाद की गुणवत्ता और अधिक बढ़ेगी। 

ब. टांका भरने की विधि 

उपरोक्त समस्त पदार्थ तैयार हो जाने पर Single ही दिन में (अधिकतम 48 घंटों में) टांका भरना आवश्यक होता है। टांका भरने के लिए अपनार्इ जाने वाली प्रक्रिया अनिवार्यत: निम्नानुसार होनी चाहिए, तथा इसमें किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं Reseller जाना चाहिए-

  1. First टांके के अंदर की दीवार And फर्श पर गोबर-पानी का घोल छिड़ककर इसे अच्छी प्रकार गीला कर लें। 
  2. टांके के तल में छ: इंच की ऊंचार्इ तक वनस्पतिक पदार्थ भर दें। इस 30 घनफीट के क्षेत्र में लगभग 100-110 कि.ग्रा. पदार्थ आएगा। इस वनस्पतिक पदार्थ के साथ कड़वा नीम अथवा पलाश की पत्ती मिला दी जाए तो यह दीमक को भी नियन्त्रित करेगा।
  3. वनस्पतिक पदार्थ की परत पर साफ, सूखी तथा छनी हुर्इ 50 से 60 कि.ग्रा. मिट्टी समतल बिछा दें तथा तदुपरान्त इस पर थोड़ा पानी छींट दें। 
  4. वनस्पतिक पदार्थ भर लेने के उपरान्त 4 कि.ग्रा. गोबर 125-150 लीटर पानी में घोल कर वनस्पतिक पदार्थ के ऊपर इस प्रकार छिड़क दें कि यह पूरा पदार्थ इस घोल में भंग जाए। गर्मी के मौसम में पानी की मात्रा अधिक रखनी होगी। गोबर की जगह गोबर गैस प्लांट से निकली स्लरी भी प्रयुक्त की जा सकती है परन्तु उस स्थिति में पानी की मात्रा मात्र दो से ढार्इ गुने (10 लीटर) ही रखें। 
  5. इसी क्रम में (वनस्पतिक पदार्थ, गोबर तथा मिट्टी के क्रम में) टांके को भरते जाएं। टांके को उसके मुंह के 1.5 फीट की ऊचार्इ तक झोपड़ीनुमा आकार में भरा जा सकता है। प्राय: 11-12 तहों में यह टांका भर जाएगा। 
  6. टांका भर जाने पर उसे सील कर दें। इसके लिए भरी हुर्इ सामग्री के ऊपर 3 इंच की मिट्टी की तह जमा करके उसे गोबर के मिश्रण से लीप दें। यदि इसमें दरारें पड़ें तो उन्हें पुन: लीप दें। 
  7. 15-20 दिन में उपरोक्त भरी हुर्इ खाद सामग्री सिकुड़ने लगती है तथा सिकुड़ कर यह टांके के मुंह से 8-9 इंच अंदर (नीचे) आ जाती है। तदुपरान्त पूर्व की तरह लगार्इ गर्इ परतों-वनस्पतिक पदार्थ, गोबर घोल तथा छनी हुर्इ मिट्टी की परतों से 1.5 फीट की ऊँचार्इ तक टांके को भर कर लीप कर सील कर दिया जाता है। 

जैविक खादों का भूमि के पोषक तत्वों की उपलब्धता तथा 
फसलों की उपज पर प्रभाव 

उपचार जैविक कार्बन
(ग्रा./प्रति (किग्रा.)
उपलब्ध फास्फोरस
(मि.ग्रा./किग्रा.)
उपलब्ध पोटाश
 (मि.ग्रा./किग्रा.)
उपज
 (टन/Singleड़)
गेहूं
उपज
 (टन/Singleड़)
 चावल
नियन्त्रित
यूरिया (60 कि.ग्रा.
Singleड़)
हरी खाद+यूरिया
गोबर की खाद+
यूरिया
हरी खाद+
गोबर की खाद
3.65

3.70
3.95

4.35

 5.05

10.05

8.45
9.60

17.00

16.05

42

45
40

50

60

1.68

5
4.96

4.52

5.44

1.7

1.72
1.76

1.82

1.88

                         
नाडेप विधि से खाद तैयार होने में लगभग 4 माह का समय लगता है। इस पूरे समय में खाद में आर्द्रता बनी रहनी चाहिए तथा इसमें आने वाली दरारों को बन्द करने 46 के लिए समय-समय पर इस पर पानी का छिड़काव करते रहना चाहिए। खाद सूखना नहीं चाहिए तथा इसमें 15 से 20 प्रतिशत तक नमी बनी रहनी चाहिए। चार माह की परिपक्वता प्राप्त हो जाने पर खाद गहरे भूरे रंग की बन जाती है तथा इसमें दुर्गन्ध समाप्त होकर अच्छी खुश्बू आने लगती है। इस खाद को मोटी छलनी से खड़ा करके छान लिया जाना चाहिए तथा छना हुआ नाडेप ही उपयोग में लाया जाना चाहिए। छलनी के ऊपर जो अधपका पदार्थ रह जाए उसे आगे के लिए कम्पोस्ट बनाने समय वनस्पतिक पदार्थ के साथ प्रयुक्त कर लिया जाना चाहिए। प्राय: Single टांके से 160 से 175 घन फीट अच्छा पका हुआ (छना हुआ।) खाद प्राप्त हो जाता है जबकि 40 से 45 घन फीट के टांके से अनुमानत: 3 टन अच्छा पका हुआ खाद प्राप्त होता है।

नाडेप कम्पोस्ट को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु उपाय 

नाडेप कम्पोस्ट की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु टांका भरने के 80-95 दिन के उपरान्त टांके में ऊपर से सब्बल से 15-20 छेद करके उनमें राइजोबियम, पी.एस.बी. तथा एजेटोबेक्टर की Single-Single कि.ग्रा. मात्रा पानी में घोल कर छिद्रों में डालें। इससे कम्पोस्ट की गुणवत्ता और भी अधिक बढ़ जाएगी। एजेटोबेक्टर And राइजोबियम के उपयोग से खाद में नाइट्रोजन स्थिरीकरण भी अधिक होगा और इससे नाइट्रोजन के स्थिरीकरण में भी सहायता मिलेगी। इसी प्रकार टांका भरते समय प्रति टन 50 कि.ग्रा. राक फॉस्फेट

नाडेप कम्पोस्ट

(प्रति टांका 150 कि.ग्रा.) का उपयोग भी Reseller जा सकता है। इससे पी.एस. एम. जीवाणु से रॉक फॉस्फेट को घुलनशील बनाकर खाद में स्फुर का प्रतिशत बढ़ाया जा सकता है।

गोबर से बनार्इ जा सकने वाली शीघ्र खादें 

अधिकांशत: जैविक पद्धति की आलोचना इस कारण से की जाती है कि इसमें विभिन्न खादें तथा कीटनाशक बनाने में काफी समय लग जाता है। इस कमी को पूरा करने के उद्देश्य से किसानों And वैज्ञानिकों द्वारा गोबर से शीघ्र खादें बनाने की भी कर्इ विधियां विकसित की गर्इ हैं, जिनमें प्रमुख हैं- (क) अमृत पानी विधि (ख) अमृत संजीवनी विधि), (ग) जीवामृत खाद विधि तथा (घा) मटका विधि। इनमें से विभिन्न खादों के निर्माण हेतु विभिन्न फार्मूले विकसित किए गए हैं, उदाहरणार्थ मटका खाद विधि में 15 कि.ग्रा. देशी गाय का ताजा गोबर, 15 लीटर ताजा गौमूत्र, तथा 15 लीटर पानी मिट्टी के घड़े में घोल लें। इस घोल में आधा कि.ग्रा. गुड़ भी मिला दें। इस घोल के मिट्टी के बर्तन को ऊपर से कपड़ा या टाट मिट्टी से पैक कर दें। 4-6 दिन में इस घोल में 200 लीटर पानी मिलाकर इस मिश्रण को Single Singleड़ में समान Reseller से छिड़का दें। यह छिड़काव बुआर्इ के 15 दिन बाद Reseller जाना चाहिए तथा इसके 7 दिन बाद इसे पुन: अपनाया जाना चाहिए। इन शीघ्र खादों के उपयोग से खेत में करोड़ों सूक्ष्म जीवाणुओं की वृद्धि होगी तथा खेत में ह्यूमस की भी वृद्धि होगी।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *