अतिसार के लक्षण And कारण
तीव्र (Acute) – तीव्र अतिसार अचानक आरम्भ होता है इसमें दस्त बहुत तेजी से होते हैं। मल उत्सर्जन की आवृति इतनी अधिक होती है कि रोगी Single घण्टे में ही कर्इ बार मल निश्कासित कर देता है। यद्यपि यह अवस्था कम देर 24-48 घण्टे तक ही रहती परन्तु इसमें जल का अत्यधिक कमी हो जाती है जिससे रोगी का शरीर अति शिथिल व कमजोर पड़ जाता है।
लक्षण (Symptoms)
- बहुत तेजी से पानी की तरह पतला मल बार-बार आना।
- पेट में दर्द व मरोड़ होना।
- शारीरिक कमजोरी
- वमन
- बुखार
कारण (Causes)
- अधिक मसाले युक्त आहार
- कीटाणुओं के संक्रमण द्वारा (गन्दगी, बासी व सड़े भोज्य पदार्थों द्वारा)
- भोज्य पदार्थों से एलर्जी हो जाने पर
- कुपोशण के द्वारा
- भोज्य विशाक्तता (Food poisoning) द्वारा
- भोज्य संदूशण (Food contamination) द्वारा
- कुछ दवार्इयों के प्रभाव द्वारा
- अन्य रोगों के लक्षण के Reseller में
- मनोवैज्ञानिक कारण जैसे – चिन्ता, डर, तनाव, अस्थिरता आदि।
तीव्र अतिसार के कारण
पाचन-संस्थान में संक्रमण वैक्टीरिया अथवा पैरासाइट द्वारा संदूषित खाना व पानी खाद्य जनित कारण खाद्य एलर्जी या भोजन सम्बन्धी खराब आदतें जैसे-अत्यधिक भोजन कर लेना। बार-बार खाना आदि
कुपोशण क्वाषियोकर, मरास्मस, विटामिन ए व विटामिन बी समूह की कमी।
अन्य संक्रमण हैजा, टायफाइड आदि दवार्इयों व अन्य रसायनों द्वारा आर्सेनिक, सीसा, मरकरी द्वारा मानसिक कारण तनाव, डर, चिन्ता, अस्थिरता आदि
1. जटिलताऐं (Complications)
तीव्र अतिसार की अवधि कम होती है परन्तु इसमें शारीरिक जल की कमी बहुत तेजी से उत्पन्न हो जाती है। अगर इस स्थिति में जल व लवणों की तुरन्त पूर्ति न की जाये तो रोगी की हालत और गम्भीर हो जाती है। फलस्वReseller मृत्यु की सम्भावनाऐं काफी बढ़ जाती है।
2. आहारीय उपचार (Dietary Treatment)
तीव्र अतिसार में आहारीय उपचार का प्राथमिक उद्देष्य जल व लवणों की पूर्ति करना होता है। इसमें रोगी की अन्य पोशक तत्वों की पूर्ति का उद्देष्य गौण हो जाता है। क्योंकि जल की पूर्ति समय पर न होने से प्राण घातक स्थिति पैदा हो सकती है। तीव्र अतिसार का उपचार ओरल रिहाइड्रेशन थेरेपी (Oral rehydration therapy) यानि मुख द्वारा जल के पुर्नस्थापन की चिकित्सा द्वारा होता है।
3. ओरल रिहाइड्रेशन थेरेपी (ओ0आर0टी0)
यह Single सरल, सस्ती तथा प्रभावषाली चिकित्सा है इसमें उबले पानी, नमक, चीनी का घोल रोगी को देते हैं ताकि जल व खनिज लवणों की कमी जल्द से जल्द से पूरी हो। विष्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) द्वारा इसकी विधि भी दी गर्इ है।
- सोडियम क्लोराइड नमक 3.5 ग्राम
- सोडियम बाइकार्बोनेट 2.5 ग्राम
- पोटेषियम क्लोराइड 1.5 ग्राम
- ग्लूकोज 20 ग्राम
उक्त चार लवणों को पीने के साफ 1 लीटर पानी में घोलें। इस घोल को ओरल रीहाडे्रषन सौल्यूशन (ओ0आर0टी0) कहते हैं। यह घोल रोगी को प्रत्येक दस्त के बाद Single गिलास देना चाहिए। सरकार द्वारा प्रत्येक प्राथमिक चिकित्सालय में अतिसार के उपचार के Reseller में ओ0आर0एस0 के लवणों का मिश्रण ( विष्व स्वास्थ्य संगठन की विधि के According) उपलब्ध होता है।
प्रचुर मात्रा में देने योग्य आहार –
- पर्याप्त मात्रा में ओ0आर0एस0 को पीने के साफ पानी में घोलकर दें।
- नारियल पानी
- जौ का पानी
- दाल व अनाज का पानी
- छाछ, मट्ठा
- हल्की चाय