उत्तर वैदिक सभ्यता
सामाजिक जीवन-
उत्तर वैदिक काल में साहित्य से तात्कालीन सामाजिक दशा पर व्यापक प्रकाश पड़ता है । उत्तर वैदिक काल में ब्राम्हण, क्षत्रिय, वैश्य और शूद्र में समाज का चार सही-विभाजन शुरू हुआ । गोत्र और आश्रम की नर्इ संकल्पनाएं पनपीं । पितृसत्तात्मक परिवार चलते रहे । लेकिन महिलाओं की स्थिति में गिरावट आर्इ । उत्तर वैदिक काल में वेशभूषा, आहार और मनोरंजन के Resellerों में भी परिवर्तन देखा गया ।
- आश्रम व्यवस्था:- आर्यो ने जीवन की व्यवस्थित कर दिया । इन लोगो ने जीवन को चार वर्गो में बांटा, ब्रम्हचर्य, गृहस्थ, वानप्रस्थ और सन्यास ।
- पारिवारिक जीवन:- उत्तर वैदिक कालीन समाज भी पितृ प्रधान था तथा संयुक्त परिवार की प्रथा थी । परिवार के All सदस्य परिवार के मुखिया पुरूष का आदर करते थे ।
- स्त्रियों की दशा:- उत्तर वैदिक काल के आते जाते स्त्रियों के सम्मान कम हो गया । वे सम्पति की उत्तराधिकारी नहीं थी । इस समय स्त्रियों को भोग की वस्तु समझा जाता था । इस समय विदुषी महिला गार्गी And मैथेयी थी ।
- भोजन:- उत्तर वैि दक काल मे वैि दक काल की तरह ही भोजन Reseller जाता था । विशेष अवसर पर मांस विशेष उत्सवों And त्यौहारों पर अवश्य रखा जाता था ।
- वेशभूषा:- उत्तर वैदिक कालीन लोगों की वेशभूषा में वैदिक काल की तरह रहा, ऊनी वस्त्रों का प्रयोग होने लगा ।
- मनोरंजन:- विभिन्न अवसरों पर जुआ खेलन,े रथ की दौड़ और घुड दाडै का आयोजन होता था । नाचने गाने और बजाने का शौक All लोग करते थे । उत्तर वैदिक काल में शततन्तु सौ तार वाला बाजा होता था ।
- शिक्षा:- उत्तर वैदिक काल में शिक्षा का प्रमुख विषय वदे था । वेदो के अध्ययन के साथ साथ विज्ञान, गणित, भाषा तथा Fight कला आदि की भी शिक्षा दी जाती थी । छात्र गुरू के निकट बैठकर कठोर व सादा जीवन व्यतीत करते हुये ज्ञानार्जन करते थे जिसे ‘उपनिषद’ कहा जाता था ।
आर्थिक जीवन –
- कृषि:- उत्तर वैि दक कालीन लोगों का प्रमुख व्यवसाय कृषि था । ऋग्वैि दक काल की तुलना में उत्तर वैदिक काल में कृषि की अत्यन्त उन्नति हुर्इ । खेती के तरीको में परिवर्तन Reseller गया । हल का प्रयोग Reseller जाता था जिसे 20 से 30 बैलो में बांधकर हल चलाया जाता था । इस समय की प्रमुख फसल गेहूॅं, चावल व जौ थी ।
- पशुपालन:- इसके अतिरिक्त पशुपालन की परम्परा अधिक हो गर्इ थी । हमें ऐसे प्रसंग मिलते हैं, जिनमें चरागाहों का विशेष ध्यान रखा जाता था ताकि जानवरों को किसी प्रकार की कोर्इ कठिनार्इ न हो । जानवरों के लिए पशुशालाएॅं बनार्इ जाती थी । यह पशुओं की जंगली जानवरों से रक्षा के लिए तथा उन्हें सर्दी, गर्मी, शरद ऋतु से बचाने के लिए बनार्इ जाती थी, इस काल में गाय पूजा यौग्य बन गर्इ थी । गऊ की मान्यता दूध तथा दूसरी वस्तुओं के प्रयोग के लिये अधिक हो गयी थी । अथर्ववेद के According उस व्यक्ति को मृत्यु-दण्ड दिया जाता था जो गाय का वध करता था ।
- उद्योग And व्यवसाय:- उत्तर वैदिक काल तक कृषि And पशुपालन के अतिरिक्त अनेक व्यवसायों की उत्पत्ति हो चुकी थी । लोहे की खोज और मुख्य व्यवसाय के Reseller में खेती करना, उत्तर वैदिक काल के महत्वपूर्ण पहलू थे । अनेक नर्इ कलाएं और शिल्प पूर्ण कालिक व्यवसायों के Reseller में अपनाये गये । आन्तरिक और बाह्य दोनों प्रकार का व्यापार फला-फूला । उत्तर वैदिक काल में उत्तरी गंगा घाटी ने नगर जीवन की शुरूआत देखी ।
धार्मिक जीवन-
उत्तर वैदिक काल में धर्म और जटिल बन गया । अनेक नये दवेताओं ने आरम्भिक प्राकृतिक शक्तियों का स्थान ले लिया । पुजारी वर्ग द्वारा अधिकृत बलि का पहलू महत्वपूर्ण हो गया । लेकिन उत्तर वैदिक काल के अन्तिम चरण में उपनिषदों ने बलि की सत्ता को चुनौती देना आरम्भ कर दिया ।
- यज्ञ:- उत्तर वैदिक काल के आते- आते धर्म जटिल तो हो गया था लोग अब अपनी इच्छाओं को पूर्ण करने के लिये मन्त्रों का जाप करना प्रारम्भ Reseller । यज्ञ खर्चीले होने लगे और यज्ञों में बलि का महत्व भी बढ़ने लगा । यज्ञों में पुरोहितो की संख्या भी बढ़ गयी थी ।
- ब्राह्मणों का महत्व बढ़ा:- यज्ञ, हवन, अनुष्ठान, मन्त्राचार होने लगे तब समाज में ब्राम्हणों का महत्व बढ़ने लगा । ब्राम्हण ग्रंथों की Creation इसी काल में की गयी And ब्राम्हणों को वेद ज्ञान का अधिकारी माना जाने लगा ।
- देवताओं के स्थान मेंं परिवर्र्तन:-वैदिक काल में इन्द्र प्रधान देवता थे परन्तु उत्तर वैदिक काल के आते आते इसका स्थान विष्णु, पशपतिनाथ शिव ने ले लिया । इनकी पूजा अब शिव के Reseller में की जाने लगी ।
- दर्शन:- कर्मकाण्ड की जटिलता अधिक हो गयी । यज्ञ का विपरीत प्रभाव हुआ । ब्राम्हण कर्म कान्ड में रूचि लेते थे जिसके कारण Second लोग उपासित होने लगे । इस समाज के लोगों ने आध्यात्मिक चिन्तन Reseller जिसका वर्णन उपनिषद में मिलता है ।
राजनीतिक जीवन-
उत्तर वैदिक कालीन साहित्य में इस समय की राजनीतिक स्थिति का पता चलता है ।
- राजतंत्रों का उदय:- इस समय राजतंत्रों का उदय हुआ जो अत्यन्त शक्तिशाली थे । साम्राज्यवादी शक्तियों का अभ्युदय हुआ । ऐतरेण ब्राम्हण में साम्राज्य, भौज्य, स्वराज्य पारमेष्ठ राज्य महाराज्य आधिपत्य, सार्वभौम आदि राज्यों का History है ।
- King:- King का पद उत्तर वैदिक काल में पैतृक था वह प्रजा की रक्षा करता था । अब King ज्यादा शक्तिशाली हो गया । उत्तर वैदिक काल में विशाल साम्राज्यों के उदय के कारण Kingओं की शक्ति में भी वृद्धि हुर्इ । उत्तर वैदिक काल में राज्याभिषेक होने लगा ।
- सभा And सभापति:- ऋग्वैदि काल में जो सम्मान सभा एव समिति का था वह उत्तर वैदिक काल में आते आते कम हो गया ।
- न्याय व्यवस्था:- न्याय व्यवस्था का सर्वोच्च अधिकारी King होता था, तथा सहायता के लिये अन्य अधिकारी होते थे । उत्तर वैदिक काल में ग्राम्यवादिन नायक अधिकारी न्याय करता था।