वाकाटक वंश का History

Sevenवाहनों के पतन के बाद पश्चिमी और दक्षिणी भारत पुन: छोटे-छोटे राज्यों में विभक्त हो गया । आन्तरिक कलह के कारण शक क्षत्रपों की शिक्त् का हास हो गया सर्वोच्च शक्ति के अभाव में वाकाटक वंश के Kingो ने पश्चिमी और दक्षिणी भारत में अपनी सत्ता की स्थापना की। तीसरी से छठी शताब्दी र्इ. तक वाकाटकों ने पश्चिमी और दक्षिणी भारत में शासन Reseller । वे गुप्तों के समकालीन थे ओर Sevenवाहनों के बाद दक्षिण भारत में शासन करने वाली राजवंशों में सर्वश्रेष्ठ और सम्मानीय थे । वाकाटक ब्राह्मण जाति और विष्णुभद्र गोत्र के थे । अजन्ता अभिलेख में विन्ध्यशक्ति को द्विज कहा गया है । सम्भवत: वाकाटकों की शक्ति का अभ्युदय र्इसा की तीसरी शताब्दी के उत्तरार्द्ध में हुआ ।

King प्रवरसेन

वाकाटक विन्ध्यशक्ति भारशिव नागो का सामन्त था । इसी का बेटा प्रवरसेन था । प्रवरसेन बड़ा शक्तिशाली King हुआ उसकी मुख्य विजय मालवा, गुजरात और काठियावाड़ थे । यहां पर शक महाक्षत्रप का राज्य था इसे प्रवरसेन ने मिटाया ।

रूद्रसेन

335 र्इ. के लगभग प्रवरसेन की मृत्यु के बाद उसका पोता रूद्रसेन वाकाटक राजगद्दी में बैठा । हमेशा पारिवारिक विवाद में उलझा रहा आरै Fight करता रहा और अपने बड ़े साम्राज्य को सम्भाल नहीं पाया ।

Earthसेन

रूद्रसेन के बाद Earthसेन (350 से 365) र्इ. तक वाकाटक King बना इसका पुत्र रूद्रसेन द्वितीय था । Earthसेन का सम्बन्ध गुप्तों से किसी न किसी Reseller में हमेशा रहा । इसलिये उसने अपनी कन्या प्रभावती गुप्ता का विवाह रूद्रसेन द्वितीय के साथ कर दिया । रूद्रसेन की मृत्यु के बाद प्रभावती गुप्ता ने स्वयं शासन का सूत्र अपने हाथों ले लिया । इस समय पाटलिपुत्र में जिस शक्तिशाली गुप्त साम्राज्य का विकास हो रहा था । उसके प्रताप के सम्मुख इन वाकाटकों की शक्ति सर्वथामन्द पड़ गयी थी, और ये गुप्त साम्राज्य के अन्तर्गत अधीनस्थ Kingओं के Reseller में रह गये थे ।

तीनों राज्यों के पतन के बाद दक्षिण में नर्इ शिक्त्यों का उदय हुआ, इन शिक्त्यों के बीच 300 से 750 र्इ. तक परस्पर संघर्ष चलता रहा । ये शक्तियां थी बादामी के चालुक्य, कांची के पल्लव और मदूरा के पाण्ड्य । ये All र्इस्वी की छठी शताब्दी में प्रसिद्ध हुए । ये प्रभुसत्ता, राज्य विस्तार और लूटमार के लिए आपस में लड़ते रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *