वायु प्रदूषण की परिभाषा, प्रकार, स्त्रोत And रोकथाम के उपाय
वायुमण्डल की Creation मूलत: विभिन्न प्रकार की गैसों से हुर्इ है। वायु अनेक गैसों का आनुपातिक सम्मिश्रण है। इसमें गैसों का अनुपात इतना संतुलित है कि उसमें थोड़ा परिवर्तन भी संपूर्ण व्यवस्था अथवा चक्र को प्रभावित कर देता है और इसका प्रभाव Earth के जीव जगत पर पड़ता है। वायु में उपस्थित गैसों पर प्राकृतिक अथवा Humanीय प्रभाव ही वायु प्रदूषण के लिए उत्तरदायी है। वायु मण्डल में किसी भी प्रकार की अवांछनीय वस्तु या गैस की उपस्थिति या मुक्त होना जो कि मनुष्य, प्राणियों And वनस्पतियों आदि को हानिकारक हो वायु प्रदूषण कहलाता है।
वायु प्रदूषण की परिभाषा
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वायु प्रदूषण को इस प्रकार परिभाषित Reseller है – ‘‘वायु प्रदूषण Single ऐसी स्थिति है, जिसमें बाह्मा वातावरण में मनुष्य और उसके पर्यावरण को हानि पहुँचाने वाले तत्व सघन Reseller से Singleत्रित हो जाते हैं।’’ ‘‘वायु मण्डल में विद्यमान All अवांछनीय अवयव की वह मात्रा, जिसके कारण जीवधारियों को हानि पहुँचती है, वायु प्रदूषण कहलाता है।’’
वायु प्रदूषण के प्रकार
वायु प्रदूषण के चार वर्ग किये जा सकते हैं –
- विविक्त प्रदूषण – वायु में अनेक प्रदूषक ठोस Reseller में उड़ते हुये पाये जाते हैं। ऐसे प्रदूषकों के उदाहरण – धूल, राख आदि हैं। ये कण बड़े-बड़े आकार के होते हैं व Earth की सतह पर फैलकर प्रदूषण फैलाते हैं इस प्रकार का प्रदूषण विविक्त प्रदूषण कहलाता है।
- गैसीय प्रदूषण – Human क्रियाओं के द्वारा अनेक प्रकार की गैसों का निर्माण होता है व इस निर्माण में अनेक प्राकृतिक तत्वों के मिश्रण का भी योगदान रहता है। जब वायु में गंधक की ऑक्साइड, नाइट्रोजन की ऑक्साइड र्इधन के जलने पर निकलने वाला धुंआ मिल जाते हैं, तो वह गैसीय प्रदूषक कहलाता है।
- रासायनिक प्रदूषण – आधुनिक उद्योगों में अनेक रासायनिक पदार्थों का प्रयोग होता है व इन उद्योगों से निकलने वाली गैसें, धुँए इत्यादि, वायुमण्डल में विषैली रासायनिक गैसें वायु को प्रदूषित करते हैं।
- धुँआ धुन्ध प्रदूषण – वायुमण्डल में धुँआ व कोहरा, Meansात् वायु में विद्यमान जलवाष्प व जल बूँदों के महीन कण के संयोग से धुन्ध बनती है, जो वायुमण्डल में घुटन पैदा करती है और दृश्यता कम कर देती है।
वायु प्रदूषण के स्त्रोत
वायु प्रदूषण के स्त्रोत मुख्यत: निम्न हैं –
- वाहनो द्वारा वायु प्रदूषण – विभिन्न वाहनों से निकलने वाला धुँआ वायु प्रदूषण में सबसे अधिक सहायक है। इन धुँओं में विभिन्न प्रकार की जहरीली गैसें होती हैं, जो वायुमण्डल को तो दूषित करती हैं व साथ ही वायु की गुणवत्त्ाा को भी Destroy करती हैं। ये जहरीली गैसें – मोनो ऑक्साइड, सल्फर ऑक्साइड, सल्फ्यूरिक एसिड आदि। भारत में All बड़े शहर इस संकट से ग्रस्त हैं। वायुयान से सल्फर – डार्इ ऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड, हार्इड्रोकार्बन, एल्डिहाइड आदि विषैली गैसें निकलती हैं, जो भी वायुमण्डल के लिए काफी हानिकारक हैं।
- औद्योगिक प्रदूषण – बड़े-बड़े शहरों में लगे विभिन्न उद्योग भी वायु प्रदूषण को बढ़ाते हैं। ऐसे उद्योग मुख्यत: सीमेन्ट, चीनी, इस्पात, रासायनिक खाद व कारखाना आदि हैं। उर्वरक उद्योग से नाइट्रोजन ऑक्साइड, पोटेशियम युक्त उर्वरक, पोटाश के कण, इस्पात उद्योग से कार्बन-डाइ-ऑक्साइड, सल्फर-डाइ-ऑक्साइड, धूल के कण, सीमेंट उद्योग से कैल्शियम, सोडियम, सिलिकन के कण, वायु में प्रवेश कर वायुमण्डल को खराब कर देते हैं।
- कृषि क्रियाए – कृषि की फसलों को अनेक हानिकारक जीव नुकसान पहुँचाते थे, लेकिन अब कीटनाशी रसायनों का आविष्कार होने से कीटों से तो राहत मिल गर्इ है, लेकिन ये दवाएँ छिड़काव के दौरान वायु व मृदा दोनों को प्रदूषित करती हैं। यह प्रदूषित वायु मनुष्य And अन्य प्राणियों And सजीवों के लिए हानिकारक होती है।
- घरेलू प्रदूषण – भारत जैसे देशों में आज भी भोजन पकाने में प्रयुक्त ऊर्जा का 90 प्रतिशत भाग गैर वाणिज्यिक ऊर्जा स्त्रोतों से प्राप्त होता है इसके लिये लकड़ी, गोबर व कृषि कचरे का उपयोग होता है। इनसे उत्पन्न धुँआ वायु को प्रदूषित करता है।
- व्यक्तिगत आदते – वायु प्रदूषण का Single अन्य स्त्रोत लोगों की व्यक्तिगत आदतें हैं। सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने से वायु में धुआँ फैलता है। इसी प्रकार घर का कूड़ा-कचरा बाहर फेंकने से भी वायु में कुछ कण प्रवेश करके प्रदूषण बढ़ाते हैं।
- प्राकृतिक स्त्रोत से वायु प्रदूषण – प्राकृतिक विपदाएँ जैसे – ज्वालामुखी विस्फोट, उल्कापात भूस्खलन और सूक्ष्म जीव भी वायु प्रदूषण के स्त्रोत हैं। वायु प्रदूषण के पर्यावरण के अजैविक (भौतिक) And जैविक संघटकों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों को तीन वर्गों में रखा जा सकता है –
- मौसम तथा जलवायु पर प्रभाव
- Human स्वास्थ्य पर प्रभाव
- जैविक समुदाय पर प्रभाव
वायु प्रदूषण का Human स्वास्थ्य पर प्रभाव
- कार्बन मोनोक्साइड मनुष्य के रक्त के हीमोग्लोबीन अणुओं से ऑक्सीजन की तुलना में 200 गुणा अधिक तेजी से संयुक्त हो जाती है And जहरीला पदार्थ कार्बोेक्सी हीमोग्लोबिन बनाती है। जिस कारण ऑक्सीजन की वायु में पर्याप्त मात्रा रहने पर भी श्वास अवरोध, दम घुटन (Suffocation) होने लगता है।
- ओजोन की अल्पता होने पर गोरी चमड़ी के लोगों में चर्म कैंसर होने की आशंका व्यक्त की गयी है।
- सल्फर-डाइ-ऑक्साइड से मिश्रित नगरीय धूम कोहरे के कारण मनुष्य के शरीर में श्वसन प्रणाली अवरूद्ध हो जाती है, जिस कारण लोगों की मृत्यु हो जाती है।
- सल्फर-डाइ-ऑक्साइड के प्रदूषण द्वारा आँख, गले And फेफड़े का रोग भी होता है।
- अम्ल वर्षा के कारण धरातलीय सतह पर जलभण्डारों का जल तथा भूमिगत जल प्रदूषित हो जाता है (जल में अम्लता बढ़ जाती है), जो लोग इस तरह के प्रदूषित जल का सेवन करते हैं, उनका स्वास्थ्य दुष्प्रभावित होता है।
- वायु में नाइट्रिक ऑक्साइड्स के सान्द्रण में वृद्धि होने से वह मनुष्य के शरीर में सांस द्वारा पहुँचती है तथा ऑक्सीजन की तुलना में Single हजार गुनी अधिक तेज गति से हीमाग्लोबीन से संयुक्त हो जाती है, जिस कारण सांस लेने में कठिनार्इ होने लगती है, मसूढ़ों में सूजन हो जाती है, शरीर के अंदर रक्त स्त्राव होने लगता है, ऑक्सीजन की कमी हो जाती है तथा निमोनिया And फेफड़े का कैन्सर हो जाता है।
- कारखानों And स्वचालित वाहनों से उत्सर्जित निलम्बित कणिकीय पदार्थों, जैसे-सीसा, असबेस्ट्स, जस्ता, ताँबा, धूलि आदि के कारण Human शरीरों में कर्इ प्रकार के प्राण घातक रोग हो जाते हैं।
- रसायनों And जहरीली गैसों के संयंत्रों से हानिकारक विषाक्त गैसों के अचानक स्त्राव होने से वायु का प्रदूषण इतना अधिक हो जाता है कि पलक झपकते ही सैकड़ों लोग मौत के शिकार हो जाते हैं।
वायु प्रदूषण के रोकथाम के उपाय
वायु प्रदूषण को कम करने के लिए निम्न उपाय कारगर हो सकते हैं –
- समाज के प्रत्येक वर्ग को वायु प्रदूषण के घातक परिणामों से जाग्रत करना।
- वर्तमान वायु प्रदूषण के स्तरों की जाँच के लिए व्यापक सर्वेक्षण तथा अध्ययन Reseller जाना चाहिए तथा प्रदूषण की नियमित मॉनीटरिंग की जानी चाहिए।
- वायु प्रदूषण से Human शरीरों पर पड़ने वाले घातक प्रभावों से आम जनता को परिचित कराया जाना चाहिए।
- वायु प्रदूषकों को ऊपरी वायुमण्डल में विसरित And प्रकीर्ण करने के लिए ठोस कदम उठाये जाने चाहिए, ताकि धरातलीय सतह पर इन प्रदूषकों का सान्द्रण कम हो जाये।
- वायुमण्डल में सकल प्रदूषण भार को घटाने के लिए सक्रिय प्रयास Reseller जाना चाहिए।
- कम हानिकारक उत्पादों की खोज की जानी चाहिए, यथा-सौर चलित मोटर कार।
- प्राणघातक प्रदूषण करने वाली सामग्रियों तथा तत्त्वों के उत्पादन And उपभोग में तुरंत रोक लगानी चाहिए।
- वायु प्रदूषण के नियंत्रण के वर्तमान तरीकों में सुधार Reseller जाना चाहिए तथा प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए नये प्रभावी तरीकों की खोज के लिए कारगर प्रयास किये जाने चाहिए।
- विभिन्न उद्योगों की स्थापना के ही साथ प्रदूषण नियंत्रण उपकरण लगाये जाने चाहिए।
- ऐसे उद्योग, जो भारी प्रदूषण फैलातें हों, उन्हें रिहायशी स्थानों से काफी दूर रखना चाहिए।
- वाहनों के प्रदूषणों के बारे में राज्य सरकार के संबंधित विभागों को वाहनों की नियमित चैकिंग करनी चाहिए।
- कारखानों के पास सघन वृक्षावली लगाने से कर्इ प्रकार के प्रदूषक तत्त्व उनके द्वारा अवशोषित होते हैं, अत: भारी मात्रा में वृक्षारोपण Reseller जाना चाहिए।
- जनसाधारण में भी प्रदूषण के बारे में हो रही अनभिज्ञता को दूर कर उन्हें प्रदूषण से होने वाली हानियों से अवगत कराना चाहिए।