मुंह के छाले के कारण, लक्षण And चिकित्सा

मुँह के छालो को मुुखकोथ भी कहा जाता है। मुँह के छालो मुँह की म्यूकस झिल्ली में प्रदाह उत्पन्न हो जाता है और व्रण या छाले उत्पन्न हो जाते है। मुँह के छाले Single सामान्य रोग है,जो किसी ना किसी को कभी ना कभी हो ही जाता है। आँकड़ो के According हर 5 में से 1 को यह पुन: हो जाते है। सामान्यत: ये छाले कुछ समय तक रहते है और फिर स्वयं ही समाप्त हो जाते है। कर्इयो में मुँह में 1-2 छालें और कर्इयों में तो मुँह, जीभ And मसूड़े भी छालों से भर जाता है। मुँह के छालों का मुख्य कारण पाचन की गड़बड़ी माना गया है। इसके साथ ही कर्इ अन्य कारण महत्वपूर्ण है। मुँह के छालों के कारण को जानकर यदि उसकी चिकित्सा की जाए तो बार-बार आने वाले मुँह के छालों से निजात पाया जा सकता है।

मुंह के छाले के कारण-

  1. मुँह के छालों का वास्तविक कारण अज्ञात है। ऊत्तकों की हानि Single प्रमुख कारण है, कर्इ जानकारो के According मुँह के छालों का Single कारण पाचन सम्बन्धी गड़बड़ी है। मुँह के छालों के होने के कारण है-
  2. उदर की गर्मी के बढ़ने से मुँह में छालों हो जाते है। 
  3. भोजन सम्बन्धी गलत आदतो जैसे- अत्यधिक गर्म भोजन को मुँह में रखकर जल्दी-जल्दी खा लेना, गर्म भोज्य पदार्थो का अधिक सेवन करना और भोजन का कोर्इ निश्चित समय ना होना। 
  4. दाँतो से सम्बन्धित रोग अथवा दाँतो को भली-भाँति साफ ना करने से भी मुँह में छाले हो जाते है।
  5. तनाव चिंता आदि के कारण भी मुँह में छाले होते है। 
  6. कर्इ व्यक्तियो में मुँह के छालों का कारण हरपीज वायरस है। ऐसे में विशेष ध्यान रखने की Need है, अन्यथा संक्रमण बढ़ जाता है। 
  7. विटामिन की कमी जैसे- विटामिन बीकी कमी Single सामान्य कारण है। विटामिन बी9 (फोलिक एसिड़) और विटामिन बी1 (थायमिन) प्रमुख है। विटामिन सी की कमी से भी यह रोग हो जाता है। 
  8. यदि कोर्इ व्यक्ति किसी भी रोग से ग्रस्त हो तो रोग के दौरान रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी के कारण भी मुँह के छाले हो जाते है। 
  9. खनिज लवणों की कमी भी Single कारण है। आयरन और जिंक हमारे शरीर के लिए अवश्यक खनिज लवण है। मुँह के छाले इनकी कमी से भी होते है। 
  10. कुछ दवाइयों के दुष्प्रभाव से भी मुँह के छाले हो जाते है इन दवाइयों जैसे- सामान्य दर्द निवारक गोलियाँ, बीटा बौलकर्स और कुछ सीने के दर्द की दवाइयो से भी यह रोग हो जाता है। 
  11. कब्ज के कारण आँतों में मल पड़े पड़े सड़ता रहता है। जिस कारण गैस और गर्मी उत्पन्न होती है।जो ऊपर की ओर आकर मुँह में छाले बना देता है। 
  12. तम्बाकू और पान को अधिक मात्रा में चूना लगाकर खाने से भी मुँह के छालों की समस्या से जुझना पड़ता है। 
  13. रक्त में विकार होने से भी मुँह के छाले हो जाते है। 
  14. अधिक मिर्च-मसाले युक्त और तले-भुने भोजन का अधिक सेवन करने से भी मुँह के छाले हो जाते है।
  15. कर्इ व्यक्तियों में भोजन की एलर्जी से यह होता है। सामान्यत: ग्लूटिन (यह गेहँू, रार्इ, ओट्स, बारली आदि में पाया जाता है।) फ्लोराइड और अन्य तत्वो से एलर्जी के कारण भी मुँह के छाले हो जाते है।
  16.  हार्मोन्स असन्तुलन भी मुँह के छाले के कारण है। विशेषकर कुछ महिलाओं में मुँह के छाले मासिक धर्म के दौरान हो जाते है। शरीर में अम्ल की अधिकता भी रोग का Single प्रमुख कारण है। 
  17. पेट और शरीर के अन्य भागो में जल Singleत्रित हो जाना भी इस रोग का Single कारण है।

मुंह के छाले के लक्षण-

  1. मुँह के छालें मुँह के अन्दर, जीभ में, कोमल तालू में और गालो के अन्दर भी हो सकते है। 
  2. मुँह के छालें सामान्यतया: लाल, सफेद And ग्रे रंग के हाते है, जो चारो ओर से या कोनो से लाल रेग का होता है। 
  3. कर्इ व्यक्तियो में ये छाले अत्यधिक पीड़ादायक होते है, तो कर्इयों में तो ये कम पीड़ादायी होते है।
  4. सामान्य Reseller से छाले 1 सेंमी. तक तथा पीलापन लिए हुए हो सकते है। 
  5. जब छाले तीव्र अवस्था में कर्इयो व्यक्तियो में बुखार और शारीरिक थकान भी देखने में मिलती है। 
  6. कर्इ व्यक्तियो के लिम्फ नोड्स में सूजन आ जाती है।

मुंह के छाले की चिकित्सा-

1. जड़ी बूटी चिकित्सा 

  1. मुँह के छालो में जायफल के टुकड़े पानी में उबालकर ठण्डा कर तथा इस पानी से कुल्ला करना चाहिए, 
  2.  जायफल घिसकर आधा चम्मच लेप Single गिलास पानी में घोल बना ले, इससे गरारे व कुल्ला करने से छाले ठीक हो जायेंगें, 
  3. रात को सोने से First Single गिलास मीठे दूध में आधा चम्मच पिसी हल्दी व Single चम्मच देषी घी डाल लें, इसे 8-10 दिन तक प्रयोग करे अवष्य लाभ होगा, 
  4. कच्चे नारियल का टुकडा़ व चिरौंजी मुँह में डाल कर धीरे धीरे चबाने से छाले ठीक हो जाते है, ऐसा दिन मे 2-3 बार करे, 
  5. हरे धनियाँ की पत्तियो को अच्छी तरह धो ले, इन्हे चबाएँ अवष्य ही लाभ होगा,
  6.  टमाटर के रस मे पानी मिलाकर इससे कुल्ला करने से मुंह के छाले ठीक हो जाते है, 
  7. चमेली के पत्ते, गिलोय, दारू हल्दी, और त्रिफला इनके काढ़े में शहद मिला ले, इस काढ़े से कुल्ला करने से मुँह के छाले व घाव ठीक हो जाते है, 
  8. चमेली के पत्ते चबाने से भी छाले ठीक हो जाते है,
  9. मुंह के छाले के रोगी को विभिन्न प्रकार के फलो का सेवन करना चाहिए जैसे- सेब, शरीफा, खरबूजा, तरबूजा, जामुन मौसम्मी तथा संतरा फांके निकालकर रेशे सहित आदि मौसमानुसार मिलने वाले फल खाने से मुंह के छालो मे अत्यन्त लाभ मिलता है। 
  10. मुंह के छालो में विभिन्न प्रकार की सब्जियों का सेवन करना चाहिए , पालक, चौलार्इ बथुआ आदि पत्ते वाली सब्जी, लौकी, टिण्डा, चुकन्दर, तोरार्इ गाजर, खीरा आदि, 
  11. पपीते का सेवन विशेष Reseller से लाभकारी सिद्ध होता है।

विशेष-

  1. मुंह के छालो में बासी भोजन का सेवन नही करना चाहिए। 
  2. तले भुने, चटपटे, नमकीन, मिर्च-मसाले, फास्ट फूड, जंक फूड़, कृत्रिम पेय, चाय, कॉफी, बिस्किट, ब्रेड नही खाना चाहिए। 
  3. दर्द कम करने के लिए जामुन का फल का सेवन भी विशेष लाभकारी होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *