कोयले की उत्पत्ति, प्रकार And सरंक्षण
कोयले की उत्पत्ति-
कोयला Single नवीनीकृत अयोग्य जीवाश्म र्इंधन है। प्राचीनकाल में Earth के विभिन्न भागों में सघन दलदली वन थे जो भूगर्भीय हलचलो के कारण भूमि में दब गये। कालान्तर में दलदली वनस्पति ही कोयले में परिवर्तित हो गर्इ। क्रमश: ऊपर की मिट्टी, कीचड़ आदि के भार से तथा भूगर्भ के ताप से उसी दबी हुर्इ वनस्पति ने कोयले की परतों का Reseller ले लिया। करोड़ो वर्षो के बाद बहुत से क्षे़त्रों में उत्थान होने और शैलों के अनाच्छदित होने के कारण, कोयले की भूमिगत परतें Earth की ऊपरी सतह पर दिखलार्इ देने लगीं ।
वर्तमान काल में संसार की 40 प्रतिशत औद्योगिक शक्ति कोयले से प्राप्त होती है। अब कोयले का प्रयोग कृत्रिम पेट्रोल बनाने में तथा कच्चे मालों की तरह भी Reseller जा रहा है। यद्यपि पिछली चौथार्इ शताब्दी में शक्ति के अन्य संसाधनों (पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस, जल-विद्युत और अणु शक्ति) के प्रयोग में वृद्धि होने के कारण कोयले की खपत कम होती जा रही है, फिर भी लोहा इस्पात निर्माण तथा ताप विद्युत उत्पादन में कोयले का कोर्इ विकल्प नहीं है ।
कोयला का उपयोग-
कोयले के प्रकार-
कार्बन की मात्रा के According कोयला चार प्रकार का होता है –
- एन्थ्रेसेसाइट :- यह सबसे अच्छा कोयला है । इसमें 90 से 96 प्रतिशत काबर्न होती है। इसके जलने से बहुत अधिक ताप उत्पन्न होता है।
- बिटुमिनस कोयला :- इसमें काबर्न की मात्रा 70 से 90 प्रतिशत होती ।
- लिग्नाइट कोयला :- इसमें 45 से 70 प्रतिशत काबर्न होता है ।
- पीट कोयला :- इसमें 55 प्रतिशत काबर्न पाया जाता है ।
कोयले का सरंक्षण-
- कोयला खनन की अनुपयुक्त विधियों के द्वारा बहुत सी मात्रा का क्षय होता है, उसे यथासम्भव कम करना चाहिए।
- जिन कारखानों, फैक्ट्रियों, निर्माणशालाओं और इंजन आदि की भट्टियों में कोयला जलाया जाता है, उनमें कोयला जलाने की दक्षता को अधिकाधिक बढ़ाया जाना चाहिए।
- कोयले से कोक का निर्माण करने में भी कोयले की कुछ मात्रा क्षयित हो जाती है। इसको यथासम्भव दूर Reseller जाना चाहिए।
- जिन भाप के इंजनों में और स्टीम टर्बाइनों में अभी तक भाप बनाने की पुरानी प्रणालियों का प्रयोग Reseller जाता है, उनकी दक्षता में सुधार होना आवश्यक है ।
भारत के कोयला क्षेत्र –
एशिया में कोयला भण्डार और उत्पादन में चीन के बाद दूसरा स्थान भारत का ही है। भारत विश्व का चौथा बड़ा कोयला उत्पादक देश है। भारत का कोयला अधिकतर बिटुमिनस किस्म का है, कुछ एन्थ्रेसाइट हैं और थोड़ी मात्रा में लिग्नाइट के भण्डार भी हैं। भारत में लगभग 12,000 करोड़ मीटरी टन, बिटुमिनस कोयला है, और लगभग 250 करोड़ टन लिग्नाइट (भूरा कोयला) है। भू-वैज्ञानिकों का अनुमान है कि 600 मीटर की गहरार्इ तक भारत के कोयला भण्डार की राशि लगभग 11,950 करोड़ मीटरी टन है। भारत में कोयला पेटियॉं 2 युगों की हैं-
- गोंडवाना कोयला क्षेत्र (जो परमो- काबोनीफरैस युग के हैं) – बिहार, बंगाल, उड़ीसा, मध्यप्रदेश, आन्ध्रप्रदेश में नदियों के बेसिनों में स्थित हैं। इनमें भारत का लगभग 98 प्रतिशत कोयला भण्डार है। यह बिटुमिनस प्रकार का है।
- टर्शियरी कोयला क्षेत्र- असम, बीकानेर (राजस्थान), जम्मू-कश्मीर और तमिलनाडु में है।